भोपाल : विधानसभा निर्वाचन-2023 के सुचारू संचालन के लिये एक एयर एम्बुलेंस और 2 हेलीकॉप्टर 16 एवं 17 नवम्बर को आकस्मिक सेवाओं के लिये तैनात रहेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि एक एयर एम्बुलेंस मतदान दिवस से पहले 16 नवम्बर को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक गोंदिया (महाराष्ट्र) में तथा इसके पश्चात गोंदिया से रवाना होकर 17 नवम्बर मतदान सम्पन्न होने तक जबलपुर में उपलब्ध रहेंगी। इसके बाद यह एयर एम्बुलेंस गोंदिया के लिये रवाना हो जायेगी।
इसी प्रकार एक हेलीकॉप्टर 16 एवं 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होने तक बालाघाट में रखा जाएगा एवं एक अन्य हेलीकॉप्टर भोपाल में पूरे समय उपलब्ध रहेगा। एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर का उपयोग आवश्यकता होने पर किसी भी प्रकार की आकस्मिक सेवाओं के लिये किया जाएगा। विमानन संचालनालय ने कलेक्टर बालाघाट, जबलपुर, भोपाल एवं एयरपोर्ट डायरेक्टर गोंदिया को इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएँ करने के लिये निर्देशित किया है।

16 एवं 17 नवम्बर को निर्वाचन शिकायतों के निराकरण के लिये दल गठित : विधानसभा निर्वाचन 2023 में 16 एवं 17 नवम्बर को मतदान की तैयारियों और मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली कठिनाईयों/शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 4 दलो का गठन किया गया है। नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों के लिये संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री (मोबाईल नम्बर 9425859477 एवं 7898290344), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निमिषा जायसवाल (मोबाईल नम्बर 9425661873) एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। इंदौर एवं उज्जैन संभाग के लिये संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह (मोबाईल नम्बर 9009432792), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश यादव (मोबाईल नम्बर 9425104123) एवं अन्य सहायक अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे।
ग्वालियर, भोपाल एवं चम्बल संभाग के लिये संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे (मोबाईल नम्बर 9425064030), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजना देवड़ा (मोबाईल नम्बर 9424050301) एवं अन्य सहायक अधिकारी/कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। सागर, शहडोल एवं रीवा संभाग के लिये संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान (मोबाईल नम्बर 9977385800), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सुरभि तिवारी (मोबाईल नम्बर 8889609355) एवं अन्य सहायक अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगे।