अक्षरा और अभि की जान पड़ी मुश्किल में ! सिरफिरे युवक ने बिरला अस्पताल में लगा दी आग

मुंबई । ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में जबरदस्त टि्वस्ट आने वाला है। अभि और अक्षरा के बीच पार्टी के बाद से दूरियां कम होती जा रही है।ओबेराय की पार्टी में मिला संजय नाम का युवक अस्पताल में मरीज बनकर अक्षरा के पास आता है। वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगता है। अभि संजय की खूब पिटाई करता है।

अभि सिक्योरिटी से उसे पुलिस के हवाले करने की बात कहकर बाहर निकाला देता है। अभि अक्षरा से उसका हालचाल पूछता है। वह अक्षरा की खूबसूरती की तारीफ करता है। दोनों आंखों ही आंखों में बात करते हैं।

इसी बीच संजय नाम का युवक कुछ घायल मरीजों के साथ छुपकर अस्पताल में आ जाता है। वह नर्स के ड्रेसिंग रुम से नाइफ उठाकर अस्पताल में घूमता है। वह अभि पर हमला करने वाला होता है तभी अभि उसे देख लेता है।

Banner Ad

अभि पूरे अस्पताल में संजय को ढूंढ़ता है। वह अस्पताल में गैस सिलेंडर के पीछे छुपा अभि को मिलता है। अभि उसके पास पहुंचता है तो संजय लाइटर निकाल कर गैस सिलेंडर का नौब खोल देता है।

अभि उससे मिन्नत करता है कि वह उसके साथ चाहे जो कर ले, लेकिन सिलेंडर में आग न लगाए। लेकिन वह सिलेंडर का नौब खोल देता है और आग लगाकर खिड़की से बाहर कूद जाता है। तभी धमाके के बाद वहां सिलेंडर फट जाता है। अस्पताल में आग भड़क जाती है। जिसे देखकर अभि परेशान हो जाएगा।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

आग की लपटों से घिर जाएगा अभि : अभि आग की लपटों में घिर जाता है। उसे ढूंढ़ते हुए अक्षरा भी वहां पहुंच जाएगी। जो अभि के ठीक होने के बारे में पता करती है। इधर अभि अस्पताल के मरीजों को बचाने में जुट जाता है।

पूरे अस्पताल में धुंआ भर जाता है। वहां अफरा तफरी मच जाती है। आनंद वहां सुरक्षा के प्रबंध कराता है। अभि घुटने के बल चलकर बाहर आता है। वह मरीजों को बाहर निकालता है।

आरोही को बचाएगा नील : आग को बढ़ता देख नील आरोही के पास पहुंचता है। वह आरोही को बचाकर बाहर निकालता है। इधर अक्षरा भी मरीजों को बाहर निकलने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें : पार्टी में अक्षरा और अभि मचाएंगे खूब धूम ! लेकिन फिर से टूटता दिखेगा ये रिश्ता?

सभी मरीजों को बैठाकर बाहर निकाला जाता है। मरीजों को निकालते समय अक्षरा भी आग से घिर जाएगी। जिसके बाद अभि अक्षरा को आग से बचाकर बाहर निकालता है।

आग से घिर जाएंगे अक्षु और अभि : अस्पताल में सभी मरीजाें को बचाने के बाद अभि देखता है कि परिवार के सभी लोग वहां मौजूद हैं। लेकिन अक्षरा नहीं है। ये देखकर वह घबरा जाता है। वह अक्षरा को बचाने जाता है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

जहां उसे अक्षरा का मंगलसूत्र पड़ा मिलता है। जिसे देखकर वह सोच में पड़ जाता है। तभी उसे अक्षरा दिखती है। जिसे बचाकर वह लाता है। लेकिन अचानक ऐसा कुछ होगा कि दोनों वहीं गिरकर बेहोश हो जाते हैं।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

पार्टी में अक्षरा और अभि मचाएंगे खूब धूम ! लेकिन फिर से टूटता दिखेगा ये रिश्ता?

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter