Datia News : दतिया। मंगलवार को आधे घंटे तक शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर ब्लेकआउट रहा। इस दौरान पंप की लाइट बंद रखी गई। यह ब्लेक आउट कर पेट्रोल पंप संचालकों ने सरकार और तेल कंपनी के खिलाफ आंशिक विरोध प्रदर्शन को लेकर था। शहर सहित ग्रामीण अंचल के पेट्रोल पंपों पर भीब्लेकआउट नजर आया।
इस दौरान शाम 7.30 बजे से 8 बजे तक पंपों पर बत्तियां पूरी तरह बंद कर दी गई। चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत 21 दिसंबर से किए जाने की घोषणा पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा पूर्व में ही कर दी गई थी।
विरोध प्रदर्शन का यह कदम मप्र में पेट्रोल डीजल पर लगाए गए करों को कम करने सहित अन्य मांगों को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा उठाया जा रहा है।
अपनी मांगों को लेकर पंप संचालकों ने आंदोलन की ओर रुख कर लिया है। इसे लेकर ग्वालियर-चंबल संभाग के पंप संचालकों ने एकजुट होकर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है।
पेट्रोल पंप व्यवसाई अमित अग्रवाल ने बताया िक कम कमीशन, प्रदेश में वैट दर अधिक होने सहित अन्य मांगों को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई थी।
इसकी शुरूआत 21 दिसंबर मंगलवार से की गई। जिसके तहत हर मंगलवार और शनिवार को पंपों पर ब्लेक आउट रखकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही 30 दिसबंर से नो पर्चेस की स्थिति रहेगी। इस दौरान संचालक पंपों पर कोई लोड नहीं लेंगे।
विरोध प्रदर्शन कर रहे पंप संचालकों की प्रमुख मांगों में मप्र में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों को उप्र के बराबर करने, – पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना, महंगाई के कारण पंप संचालन के तमाम खर्चे दोगुने हो गए हैं।
ऐसे में पेट्रोल पंप डीलर्स के कमीशन को युक्ति संगत बढ़ाकर राहत पहुंचाने, प्रदेश में अवैधानिक रूप से बायोडीजल के नाम पर बिक रहे केमिकल पर रोक लगाने सहित अन्य मांग शामिल हैं।