सेवढ़ा में नए कालेज के साथ ही इंदरगढ़ में बनेगा स्टेडियम : युवाओं की समस्या को लेकर विधायक प्रदीप अग्रवाल ने की घोषणा

Datia news : दतिया। बच्चों को खेल के लिए सेवढ़ा, इंदरगढ़ एवं लक्ष्मणपुरा में स्टेडियम बनाए जाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र में सेवढ़ा में नया महाविद्यालय बनेगा। वहीं इंदरगढ़ महाविद्यालय में बीएससी, बीकाम, एमए की कक्षाएं संचालित की जाएंगी ताकि छात्राओं को पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े।

यह बात सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने गुरुवार को नेहरु युवा केंद्र दतिया द्वारा नगर के शासकीय महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय आसपड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने ने नगर के कामद रोड पर बन रहे आईटीआई कालेज में भी इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर की ट्रेड बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया है।

इस मौके पर विधायक अग्रवाल ने कहाकि हमारा युवा जो भटक गया है वह गलत रास्ते से वापस आकर खेल के माध्यम से अपने शरीर को मजबूत करें। शिक्षा के माध्यम से अपने दिमाग को दुरुस्त करें और बड़े होकर वह चाहे डाक्टर, इंजीनियर बने, व्यापारी बनें राजनीति में जाएं लेकिन इस विद्यालय से एक उद्देश्य लेकर चलें कि वह जहां भी रहे जिस हाल में रहे, तन मन कर्म और वचन से हमेशा राष्ट्रहित में समर्पित रहेंगे।

Banner Ad

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुनेंद्र सेजवार जिला समन्वयक, रामजी जिला प्रशिक्षक, कपिल सेन नेयुके डीएसओ, सीएम राइज प्राचार्य महावीर प्रसाद गुप्ता, दीपक गुर्जर आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डा.निलय गोस्वामी ने की।

कार्यक्रम में विधायक अग्रवाल ने खेल प्रतिस्पर्धा में ग्वालियर संभागीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

महाविद्यालय की ओर से राघवेंद्र सिंह यादव, मुकेश मौर्य, दीपक गुर्जर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर राकेश खटीक, सोनू गुप्ता, लोकेंद्र सिंह यादव, पवन पाठक, मोनू यादव एवं विद्यालय के छात्र एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter