पंजाब चुनाव से एक महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह हुए कोरोना संक्रमित

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं हल्के लक्षणों के बाद, कोविड की जांच में संक्रमित पाया गया हूं। मैंने खुद को अलग-थलग कर लिया है और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।”

हाल में ही 79 वर्षीय नेता ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। कुछ दिन पहले, सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर भी वायरस से संक्रमित हुईं थीं।

इससे पहले पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. पंजाब निर्वाचन कार्यालय की ओर से एक ट्वीट के जरिए इस बात पुष्टि की गई थी. उन्हें उनके घर पर ही आइसोलेट किया गया है.

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter