मुंबई : स्टारप्लस का सुपरहिट शो “अनुपमा” जो काफी सालो से टीवी TRP में टॉप पर बना हुआ है उस में फिर एक बार जबरदस्त मोड़ आगया है जहा से स्टोरी ने अपना रुख बदल लिया है खैर अब कहानी को इतने दिलचसप अंदाज़ में दिखाया जा रहा है की दर्शको को शो से लगाव सा मेहसूस होता है.
फ़िलहाल शो में माया के दुनिया से जाने का ट्रैक दिखाया जा रहा है जिदर हर कोई दुखी और उदास नज़र आ रहा है
हमने कहानी में अब तक देखा की अनुपमा को बचाने में माया ने अपनी जान दे दी , साथ ही उसने अपनी सारी गलतियों के लिए माफ़ी भी मांग ले थी
क्या छोटी अनु के लिए अनुपमा छोड़ेगे अपना अमेरिका जाने का सपना : सीरियल में दिखाया जा रहा है की हर कोई छोटी अनु को लेकर बात करता है जहा सब यह ही कहते है की “बेचारी छोटी अनु अब अपनी माँ के बिना कैसे रह पाएगी”,
बरखा बोलती है की छोटी के पास 2 माँ होने के बाद भी एक भी वो अकेली ही रह गई , एक माँ दुनिया से दूर होगी और दूसरी अब देश से ही बहार जा रही है
इस बेच अनुपमा भी छोटी के बारे में सोचती है और अनुज के सामने खूब रोती है अनुज भी अनुपमा को सहारा देने की कोशिश करता है और अपने सपने पर ध्यान देने के लिए बोलता है.
वनराज ने दी सही सलाह : सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की शाह परिवार के सभी लोग शोक सभा के लिए कपाड़िया हाउस आते है। जहा वनराज अनुपमा से बोलता है कि इस बार वह किसी की भी वजह से अपना अमेरिका जाने का सपना न छोड़े। अनुपमा भी वनराज की बात ध्यान से सुनती है.
ये वादा रूक लेगा उसकी उड़ान ! : शो में हमने देखा था की जब छोटी अनु, अनुपमा के पास थी। तब छोटी अनुपमा से पूछेगी कि वह अमेरिका से कब वापस आएगी , जहा अनुपमा इमोशनल होकर बोलेगी कि मेरी छोटी को जब मेरी जरूरत होगी, मैं आ जाऊंगी। इसपर छोटी उससे वादा करने के लिए कहती है, जहा अनुपमा वादा कर देगी।