मुंबई : स्टार प्लस का हिट शो “अनुपमा” में इनदिनों गजब का ड्रामा देखने को मिल चल रहा है।जहा सीरियल की कहानी के सस्पेंस को देख दर्शक बेहद ही उत्सुक है उनको अब शो में फिरसे सब ठीक होता नज़र आ रहा है
अपने अब तक देखा की कैसे माया अनुज और अनुपमा के बेच दूरियां बनाने की लाख कोशिश कर रही हैं। लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में अनुज और अनुपमा एक-दूजे का हाथ थामकर शाह हाउस में कदम रखते है, जिससे सबकी होश उड़ जाते है।
अनुपमा का अमेरिका जाने का कॉन्ट्रैक्ट ख़तम करेगा यह शख्स : गुरुमा को अनुपमा के इतना करीब आते देख नकुल को थोड़ी जलन होने लगती है उसको ऐसा लगता है की कही गुरुमा इस गुरुकूल की जिम्मेदारी अनुपमा को ना सौपदे ,
साथ ही अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की नकुल धीरे धीरे अनुपमा से नफरत करने लगेगा और जल्द ही उसका एक नया दुश्मन बन जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी माना जा रहा है की नकुल अनुपमा का अमेरिका जाने का कॉन्ट्रैक्ट भी ख़तम करने का प्लान बनाने वाला है जिसके बाद कहानी में नया मोड़ नज़र आने वाला है.
अनुज से यह ज़िद करेगी माया : शो में एक बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है जहा माया अनुज से अनुपमा को तलाक देने के लिए बोलती है। इस पर अनुज उसको पलट कर जबरदस्त जवाब देता है
“वो जान दे सकता है लेकिन अनुपमा को तलाक नहीं , और वो माया को वार्निंग भी देता है की अब वो फिरसे ऐसा कुछ न बोले वरना ठीक नहीं होगा “.अनुज का यह रूप देख माया डर जाती है.
मालती देवी निकलेंगी अनुज की मां : इंटरनेट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मालती देवी की एंट्री से कहानी में पूरी तरह बदलाव आने वाला है जहा अनुपमा ही नहीं बल्कि अनुज की जिंदगी में भी टर्न आएगा। ऐसा मना जा रहा हैं कि मालती देवी अनुज की सगी मां निकल सकती हैं।
इस तरह होगी अनुज की अपनी माँ से मुलाक़ात : इंटरनेट मीडिया के हिसाब से नकुल के कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के बाद अनुपमा का सपना टूट सा जाता है इसी बेच अनुज गुरु माँ से मिलने के लिए गुरुकुल आता है जहा उसको पता चलता है की मालती देवी उसकी ही असली माँ है .