सराफा व्यवसाई अग्रवाल परिवार ने दी बाढ़ पीड़ितों को एक लाख की आर्थिक सहायता, अमित अग्रवाल व रवि अग्रवाल ने कलेक्टर को सौंपा चैक

Datia News : दतिया । बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए समाजसेवी एवं दानदाता भी आगे आ रहे है। इसी कड़ी में नगर के प्रतिष्ठित सुप्रसिद्ध सराफा व्यापारी एवं समाजसेवी स्वर्गीय रतनलाल सर्राफ के परिवार के युवा व्यवसाई अमित अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल ने एक लाख रुपये की सहायता राशि का चैक गत दिवस कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर संजय कुमार को सौंपा।

कलेक्टर ने इस मौके पर अग्रवाल परिवार द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जो राशि दी गई, उसके लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कि कहाकि सर्राफ परिवार ने बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक सहायता कर सच्ची मानव सेवा का उदाहरण दिया है। जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा।

संकट की घड़ी में हमेशा मददगार रहा रतनलाल सर्राफ परिवार

Banner Ad

शहर का प्रसिद्ध सर्राफा रतनलाल अग्रवाल परिवार हमेशा ही संकट की घड़ी में मददगार रहा है। हाल में आई बाढ़ की आपदा में घिरे लोगों की मदद के लिए इस बार भी अग्रवाल परिवार की युवा पीढ़ी के सदस्य अमित अग्रवाल एवं रवि अग्रवाल ने जिम्मेदारी समझते हुए 1 लाख रुपये की राशि का चैक कलेक्टर को सौंपकर मानव सेवा का उदाहरण पेश किया। इससे पूर्व भी कोरोना काल एवं अन्य सामाजिक सरोकार के कामों में अग्रवाल परिवार ने सदैव बढ़-चढ़कर अपना पूरा योगदान दिया है।

कलेक्टर ने मदद के लिए की सराहना

कलेक्टर संजय कुमार ने संकट की इस घड़ी में स्वेच्छा से पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए आगे आए अग्रवाल परिवार की सराहना करते हुए कहाकि यह राशि बाढ़ पीड़ितों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहाकि जिले में आई बाढ़ से कई गांव प्रभावित हुए है।

इन गांवों में अनेकों लोेगों के घर एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बर्बाद हुई है। ऐसी स्थिति में रतनलाल अग्रवाल परिवार की तरह ही अन्य सभी का सामाजिक दायित्व बनता है कि अपने सार्मथ्य अनुसार एवं स्वेच्छा से पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए आगे आए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter