अमित अग्रवाल ने प्रदेश स्तर तक बढ़ाया दतिया का मान : रेडक्रॉस प्रबंध समिति में हुए शामिल,संभाली नई जिम्मेदारी ; राज्यपाल ने दिलाई शपथ

दतिया। शहर के युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा की प्रबंध समिति में सदस्य के रूप में मिली जिम्मेदारी ने दतिया के नाम को राज्य स्तर पर नई पहचान दी है। भोपाल स्थित राजभवन के सान्दीपनि सभागार में हुए प्रतिष्ठित समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की शपथ दिलाई।

समारोह में मौजूद अतिथियों ने रेडक्रॉस की मानव सेवा आधारित परंपरा को और सशक्त बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया। यह नियुक्ति न केवल जिले के लिए गौरव का अवसर है, बल्कि मानव सेवा के क्षेत्र में शहर के निरंतर बढ़ते योगदान का संकेत भी देती है—जिसमें अमित अग्रवाल का विशेष और सतत योगदान प्रमुख रूप से जुड़ा है।

नई ऊर्जा और नई दिशा का संकल्प : शपथ ग्रहण के पश्चात अमित अग्रवाल ने कहा कि वे रेडक्रॉस के कार्यों को “नई गति, नई दिशा और नए विस्तार” के साथ आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे ज़रूरतमंद वर्गों तक राहत, सुरक्षा और सहायता पहुँचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। “मानव सेवा ही रेडक्रॉस का मूल उद्देश्य है। मेरा प्रयास रहेगा कि इस भावना को और मजबूत किया जाए।” — अमित अग्रवाल

सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहते हैं अमित अग्रवाल : अमित  शहर में अपने निरंतर सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं।

● हाल ही में दीपावली पर उन्होंने सफाई कर्मियों को सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की थी।
● पिछले वर्ष भारी बारिश के दौरान बाढ़ प्रभावित बस्तियों में राहत कार्यों में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई थी।
● वे प्रतिवर्ष जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर भी आयोजित कराते हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलता है।
● इन पहलों ने उन्हें समाज में एक भरोसेमंद सामाजिक कार्यकर्ता की पहचान दिलाई है.

राज्यपाल ने दी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा : राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रेडक्रॉस के नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा सर्वोच्च रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा — “दीन-दुखी, वंचित और पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं। यह अवसर आपको समाज के लिए नए आदर्श स्थापित करने का मौका देता है।”

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter