बसंत पंचमी पर समाजसेवी अमित अग्रवाल की सराहनीय पहल : 121 कन्याओं का कराया गया पारंपरिक कान छेदन, सोने की लोंग पहनाकर लिया आशीर्वाद

दतिया : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर समाजसेवी अमित अग्रवाल द्वारा समाजहित में एक सराहनीय पहल की गई। इस अवसर पर उनके सहयोग से 121 कन्याओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कान छेदन संस्कार विधिवत रूप से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक कन्या को सोने की लोंग पहनाई गई और परिवारजनों के साथ आशीर्वाद लिया गया।

आयोजन धार्मिक परंपराओं और सामाजिक गरिमा के अनुरूप सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक, स्थानीय नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में सादगी और भावनात्मक वातावरण देखने को मिला। कन्याओं और उनके परिजनों में इस अवसर को लेकर विशेष उत्साह और संतोष दिखाई दिया।

इस अवसर पर समाजसेवी अमित अग्रवाल ने कहा कि समाज में कन्याओं को सम्मान, सुरक्षा और संस्कार देना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को भी धार्मिक संस्कारों और सामाजिक सम्मान का समान अवसर मिलना चाहिए।

इसी उद्देश्य से यह पहल की गई, ताकि कोई भी परिवार आर्थिक कारणों से अपनी बेटियों के संस्कारों से वंचित न रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अभिभावकों एवं नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया.

उल्लेखनीय है कि अमित अग्रवाल लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं और शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण जैसे विषयों पर निरंतर योगदान देते आ रहे हैं। हाल ही में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर उन्होंने रेड क्रॉस के सेवा संकल्प के तहत मुक्तिधाम में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता को सामाजिक जिम्मेदारी बताया और समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter