Datia news : दतिया। घर में परिवार के साथ बैठकर खाना खा रहे वृद्ध को गांव के ही कुछ लोगों ने बाहर आने की ललकारा। जैसे ही वृद्ध बाहर गया, वहां पहले से लाठी कुल्हाड़ी लेकर तैयार खड़े लोगों ने उसे घेर लिया और जमीन पर पटककर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।
इस हमले में वृद्ध की मौके पर ही जान चली गई। पूरा मामला बडौनी थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया सिजोरा का है। स्वजन के मुताबिक हमलावरों से कई दिनों से रंजिश चल रही थी। मामला गांव की राजनीति से भी जुड़ा बताया जाता है। जिसके चलते गुटबाजी के कारण यह बड़ी घटना घटित हो गई।
स्वजन के मुताबिक रात करीब नौ बजे अतर सिंह कुशवाह अपने परिवार के साथ घर में खाना खा रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर से गाली-गलौज की आवाजें सुनाई देने लगीं।
जब परिवार के लोग बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि रामनिवास कुशवाह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था। उसके साथ भरत कुशवाह, राज कुशवाह और रवि यादव भी मौजूद थे। आरोप है कि चारों आरोपी गालियां दे रहे थे और किसी पवन नामक युवक को लेकर धमकियां दे रहे थे।
इसका विरोध करने के लिए अतर सिंह कुशवाह बाहर आए। इसी बात पर विवाद और बढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपितों ने अतर सिंह को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान रामनिवास कुशवाह ने कुल्हाड़ी से अतर सिंह के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से अतर सिंह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़े।
शोर शराब सुन घर के लोग दौड़े : शोर-शराबा सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी कार में बैठकर फरार हो चुके थे।
कुछ ही देर में अतर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बढ़ाई निगरानी : पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने गांव में निगरानी बढ़ा दी है और हालात पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


