लात-जूतों से पीटकर उतारा गुस्सा फिर पुतले को लगाई आग : बदजुबानी से भड़के लोग, अपने ही बूथ अध्यक्ष से उलझ गए नेताजी

Datia news : दतिया। पद के अहंकार में बड़बोलापन कई बार नेताओं को मुसीबत में डाल देता है। ऐसा ही मामला भाजपा के उनाव मंडल अध्यक्ष के साथ हुआ। उनकी बदजुबानी अब उन पर ही भारी पड़ रही है। जिसके कारण उनके पद पर भी संगठन की तलवार लटकती नजर आने लगी है।

लगातार बढ़ रहे कुशवाह समाज के विरोध से आशंका है कि मंडल अध्यक्षी पर गाज न गिर जाए। वहीं सूत्रों की मानें तो अभी दूसरा रास्ता माफी मांगने का भी बचा है।

जिसे लेकर चर्चा है कि मंडल अध्यक्ष के निकट के लोग इसकी भूमिका बनाने लगे हैं। ताकि पद बना रहे तो फिर बाकी सब ठीक कर लेंगे।

उनाव मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा घरावा द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में कुशवाह समाज के लोगों ने गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एसपी आफिस पहुंचकर मंडल अध्यक्ष के विरोध में एक ज्ञापन एएसपी को सौंपा।

जिसमें सर्वपल्ली राधाकृष्णन व कुशवाह समाज पर कथित रुप से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर दिनेश शर्मा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।

इस दौरान नाराज लोगों ने मंडल अध्यक्ष के विरोध में नारेबाजी करते हुए उनका पुतला झांसी चुंगी चौराहे पर ले जाकर पहले लात-जूतों से पीटा फिर आग के हवाले कर दिया।

इस पूरे मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर शरण कुशवाहा को भी ज्ञापन सौंपकर मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा को उनके पद से हटाने की मांग की गई।

अपने ही बूथ अध्यक्ष से उलझ गए नेताजी : ज्ञापन में उल्लेख है कि भाजपा कार्यकर्ता व रिछार बूथ अध्यक्ष रविंद्र कुशवाहा ने मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप पर डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन से संबंधित पोस्ट साझा की थी। इस पर मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आपत्ति जताई।

बातचीत के दौरान दोनों के बीच बहस बढ़ गई। आरोप है कि दिनेश शर्मा ने इस दौरान कुशवाहा समाज के वरिष्ठ नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर डाला।

दोनों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक का ओडियो जब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद कुशवाह समाज की ओर से आंदोलन शुरु हो गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter