दोस्त की गोली का शिकार बने युवक की मौत पर बवाल : गुस्साए स्वजन ने कलेक्टर बंगला घेरा, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

Datia news : दतिया । दोस्त की गोली का शिकार बने युवक की सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के पेट में गोली फंस जाने के कारण उसकी हालत काफी नाज़ुक थी।

मंगलवार सुबह शव के दतिया पहुंचते ही स्वजन ने कलेक्टर बंगले के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। स्वजन आरोपित की गिरफ्तारी और अन्य दो सहयोगियों पर भी हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार गोलीकांड का आरोपित गिट्टे कोरी, मृतक चंद्रशेखर रायकवार के पुरानी जेल के पीछे मातन के पहरे स्थित निवास के पड़ोस में रहता है।

रविवार रात चंद्रशेखर अपने घर पर खाना बनवाकर गिट्टे के लिए ले गया था। वहीं उनके बीच शराब पार्टी शुरू हुई। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद गिट्टे ने चंद्रशेखर पर गोली चला दी।

पेंट में लगी थी गोली : गोली चंद्रशेखर की जांघ को छूते हुए पेट में जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्वजन ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली में इलाज के दौरान चंद्रशेखर की मौत हो गई।

तीन पर मामला दर्ज करने की मांग : मौत की खबर लगते ही स्वजन में आक्रोश फैल गया। मंगलवार सुबह वे शव लेकर दतिया पहुंचे और सीधे कलेक्टर बंगले के सामने जाम लगा दिया।

स्वजन का आरोप है कि घटना में गिट्टे के साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक पर मामला दर्ज किया है।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां स्वजन को समझाइश देकर जाम खत्म कराया।

पुलिस ने आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस की निगरानी में मृतक अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter