अवकाश न दिए जाने से नाराज एएनएम ने वेक्सीनेशन का किया बहिष्कार, आश्वासन के बाद काम पर लौटीं

Datia News : दतिया। भांडेर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम ने साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर रविवार को होने वाले कोविड वेक्सीनेशन का बहिष्कार कर दिया।

अवकाश न दिए जाने से नाराज एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने पुराने अस्पताल परिसर में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से हस्ताक्षरित एक ज्ञापन ब्लाक मेडिकल आफिसर भांडेर डा.आरएस परिहार को सौंपा।

जिसमें उल्लेख है कि सप्ताह के सातों दिन कोविड वेक्सीनेशन के चलते उन्हें सातों दिन काम करना पड़ रहा है। जिस कारण उनके घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

Banner Ad

एएनएम ने पूर्व की तरह साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की मांग करते हुए रविवार को होने वाले वेक्सीनेशन कार्य का बहिष्कार कर सामूहिक रूप से रविवार के अवकाश पर चली गई।

इस मामले में जब बीएमओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुरेले एवं एसडीएम से चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि आज यह कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन कर लें, आगे अवकाश को लेकर व्यवस्था बनाई जाएगी।

इस आश्वासन के बाद अवकाश पर गई एएनएम वापिस काम पर लौटकर वेक्सीनेसन सेंटर पहुंची। जहां 11 बजे से वेक्सीनेशन शुरू हो सका।

अवकाश काे लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में रीना राजपूत, कृष्णा शाक्य, माया श्रीवास्तव, कुंवरबाई अहिरवार, इंद्रा राय, ममता खरे, जनकादेवी प्रजापति, सुरेश साहू, अरविंद यादव, रामहेत सिंह, गीता वर्मा, आदि शामिल रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter