Datia news : दतिया । मंगलवार को सालौनी बी में उस समय प्रशासनिक अधिकारियों को परेशानी झेलनी पड़ी जब बिजली समस्या के विरोध में करीब दो सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने उनके वाहन घेर लिए। जिसके चलते एसडीएम भांडेर नीरज शर्मा को भी अपना वाहन वहीं खड़ा छोड़कर दूसरे साधन से वापिस लौटना पड़ा। महिलाएं पंडोखर-इंदरगढ़ मार्ग पर जाम लगाकर बैठ गई। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जाम शाम सात बजे के बाद ही खुल सका। करीब आठ घंटे के जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई।
दोपहर करीब 11 बजे से महिलाओं का जमावड़ा पंडोखर इंदरगढ़ मार्ग पर होने लगा। जहां करीब दो सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने बीच सड़क पर फर्श डालकर जाम लगा दिया। जमा देर शाम तक लगा रहा। महिलाओं की मांग थी कि जब तक कलेक्टर संदीप माकिन मौके पर आकर उनकी समस्या नहीं सुनेंगे वह नहीं हटेंगी।
जाम की सूचना पर एसडीएम भांडेर नीरज शर्मा, तहसीलदार सुनील प्रभास, एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। मौजूद लोग बिजली की समस्या का तत्काल निदान चाहते थे।
उन्होंने एसडीएम की कोई बात नहीं सुनी और महिलाएं उनकी गाड़ी घेरकर बैठ गईं। जिसके बाद एसडीएम को अपनी गाड़ी वहीं छोड़नी पड़ी और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने अन्य वाहन से पंडोखर तरफ निकल सके। प्रदर्शनकारी मौके पर कलेक्टर की मौजूदगी चाहते थे।
जाम खुलता न देख शाम करीब सवा सात बजे अपर कलेक्टर विनोद भार्गव प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और धरना स्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर प्रदर्शनकारियों से उनकी चर्चा भी हुई। स्थानीय ग्रामीणों की मांग थी कि छह हजार आबादी के लिहाज से पीटीआर सालोन बी में ही स्थापित किया जाए। ताकि आबादी और कृषि पंप दोनों की बिजली की आवश्यकता पूरी हो सके। इसे लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया। इसके बाद महिलाएं जाम खोलने को तैयार हुई।
अपर कलेक्टर से नहीं पिया जूस : धरना प्रदर्शन के बीच अपर कलेक्टर विनोद भार्गव ने आमरण अनशन को यह कहकर खत्म कराने का प्रयास किया कि वे अपना एक प्रतिनिधिमंडल तैयार करें जिसकी भोपाल ले जाकर ऊर्जामंत्री से मुलाकात कराई जा सके। लेकिन ग्रामीण इस पर तैयार नहीं हुए।
अपर कलेक्टर ने इस दौरान भूखहड़ताल पर बैठे छह लोगों को जूस भी पिलाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने इसे यह कहकर अस्वीकार कर दिया कि हम मौके पर ही ठोस कार्रवाई चाहते हैं ना कि आश्वासन। तीन अगस्त से केपी राजपूत सरपंच प्रतिनिधि, अंकित मिश्रा उप सरपंच, चंद्रभान सिंह खेरोनिया, रवि आढ़तिया, घनाराम नेता आदि बस स्टैंड शीतला माता मंदिर के नजदीक टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन पर बैठे हैं ।
अनशन स्थल पर रखवाई गई एंबुलेंस : बिजली की मांग को लेकर तीन अगस्त से धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम को निगरानी पर तैनात किया गया है। मंगलवार को मुख्य जिला चिकित्साधिकारी डा. कुरेले एवं बीएमओ भांडेर डा.आरएस परिहार अन्य चिकित्सीय दल मौके पर पहुंचे। इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमें से दो लोगों चंद्रभान और रविशंकर की जांच में कीटोन बाडी बढ़ी पाई गई। इस स्थिति को देखते हुए मंगलवार से मौके पर एम्बुलेंस 108 को तैनात कर दिया गया है।