नया ट्विस्ट : अधिक के इस गलती से बर्बाद होंगे बरखा – अंकुश , तीनो जेल में पिसेंगे चक्की !

मुंबई : टीवी शो ‘अनुपमा’ में हाई वोल्टेज ड्रामे देखने को मिल रहा हैं जब से अनुज को होश आया तब से उसने बरखा और अंकुश की अकल ठिकाने लगाने की तैयारी कर ली है। आप को बतादे जी शो में जन्माष्टमी के दिन अनुज को होश आ गया था और उसने बरखा की बाजी पूरी तरह पलट दी थी।

अनुज की बेहोशी की हालत का फायदा उठके बरखा और अंकुश ने अनुपमा को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। साथ ही दोनों अनुज की कंपनी और प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए हर कोशिश कर रहे थे। लेकिन अब उनकी सारी प्लानिंग फेल हो गई हैं क्योकि अनुज कपाडिया इस बैक।

अधिक ने किया पाखी से अपने प्यार का इज़हार !
जैसा के आप सब जानते ही हैं की अधिक पाखी को मुहरा बना कर एक बड़ा प्लान और मास्टरस्ट्रोक खेल रहा हैं जहा वो पाखी को अपनी बातो में फसा कर उस से शादी करने का निर्णय पे है कर वाकर उसकी जिंदगी ख़राब करना चाहता हैं और बेवकूफ पाखी भी उसके बिछाये जाल में फस्ती जा रही हैं।

Banner Ad

अधिक के इस गलती से बर्बाद होंगे बरखा – अंकुश
जब शाह हाउस को इस रिश्ते के बारे में पता चलेगा तो वो इन दोनों की शादी कभी नहीं होने देंगे और दूसरी तरफ अनुज – अनुपमा भी इस रिश्ते के खिलाफ हैं मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो तब बरखा अंकुश इन दोनों की भाग कर शादी करवा देंगे जिस के बाद एक नया तमाशा शुरू होगा

तीनो जेल में पिसेंगे चक्की !
वनराज इन तीनो पर अपहरण करने का इलज़ाम लगाएगा साथ ही वो इन तीनो के खिलाफ FIR भी करवाएगा अब देखना दिलचस्प होगा की बरखा – अंकुश को अपने कर्मो का फल कैसे मिलता हैं

निधि शाह शो को कहेंगी अलविदा
बीते दिनों शो से समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत की शो से विदाई हुई थी । लेकिन अब शो से एक और एक्टर की विदाई होने वाली है।

जी हां, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो में किंजल का किरदार निभा रही एक्ट्रेस निधि शाह भी शो को अलविदा कहने की तैयारी कर चुकी हैं। वो भी एक ट्विस्ट के साथ।

बरखा-अंकुश को बनना होगा नौकर
अनुज बरखा और अंकुश को सबक सीखने के लिए कुछ ऐसा करने वाला है कि बरखा और अंकुश के होश ठिकाने पर आ जाएंगे। अनुज दोनों के सामने ऐसी शर्त रखेगा कि बरखा और अंकुश का घमंड टूट जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज बरखा और अंकुश को अनुपमा के नौकर के तौर इस घर में रहने की इजाजत देगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बरखा और अंकुश इसपर कैसे रियेक्ट करते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter