पहूज नदी पर फिर हुआ हादसा नहाने गया युवक नदी में डूबा : एसडीआरएफ ने मोटर वोट से तलाश कर निकाला शव

Datia news : दतिया। उनाव स्थित पहूज नदी पर लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं। यहां बनाए जा रहे रपटे का काम अधूरा पड़े होने से भी नदी में नहाने आने वाले लोगों को गहराई का अंदाजा नहीं लग पाते। जिसके चलते कुछ दिन पहले ही बाहर से बालाजी धाम दर्शन करने आए श्रद्धालु की गहरे पानी में डूबने से जान चली गई थी। ऐसा ही हादसा शनिवार को घटित हो गया।

उनाव में पहूज नदी पर नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक हाल ही में अपने घर पर लौटकर आया था। जो शाम को नहाने के लिए नदी पर गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो स्वजन ने खोजबीन की। जिस पर उन्हें आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त युवक के कपड़े नदी घाट पर रखे हैं। जिसके बाद उसके डूब जाने की शंका पैदा हुई। इस मामले में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

इस पर थाना प्रभारी रामसेवक शर्मा ने एसडीआरएफ की टीम को नदी क्षेत्र में खोजबीन के लिए बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद बालाजी मंदिर से करीब सौ मीटर की दूरी पर उक्त युवक का शव बरामद कर लिया गया।

Banner Ad

घर वालों को नदी किनारे रखे मिले कपड़े : जानकारी के अनुसार उनाव कस्बा निवासी रामकिशन वंशकार पुत्र रमन वंशकार बालाजी मंदिर के पास से निकली पहूज नदी में नहाने की कहकर घर से गया था।

लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसका पता लगाने स्वजन वहां पहुंचे। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। कुछ लोगों ने बताया कि रामकिशन के कपड़े नदी के किनारे रखे हैं। परिवार के लोगों वहां पहुंचे तो नदी घाट पर मृतक के कपड़े रखे मिले।

लेकिन रामकिशन का कोई पता नहीं चल सका। स्वजन ने उनाव पुलिस को सूचना दी। इस पर थाना प्रभारी शर्मा और प्लाटून कमांडर निकेता एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद घाट पर नदी से रामकिशन का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को दतिया अस्पातल पीएम के लिए भेज दिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter