एक और सीमेंट सप्लायर कर चोरी के घेरे में, जीएसटी टीम ने की कार्रवाई, कागजात खंगाल रहे अधिकारी

दतिया ।  गुरुवार को एक बार फिर जीएसटी टीम ने इंदरगढ़ के सीमेंट सप्लायर के यहां छापामार कार्रवाई कर दुकान संबंधी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। टीम में शामिल अधिकारी देर रात तक दुकान के आय व्यय पत्रक और अन्य दस्तावेजों को खंगालते रहे। भांडेर रोड िस्थत मोहन सप्लायर पर जीएसटी टीम ने पहुंचकर वहां अपनी जांच पड़ताल शुरु की। इस सीमेंट दुकान के संचालक मोहन सिंह ठेकेदार पचाेखरा निवासी हैं। जो सीमेंट की दुकान संचालन के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी भवन निर्माण कार्य, सीसी रोड सहित अन्य कार्यों की ठेकेदारी भी करते हैं। ऐसे में उन पर कर चोरी को लेकर इंदौर आयुक्त को शिकायत की गई थी। जिसके बाद जीएसटी टीम ने दुकान पर कर चोरी के मामले में जांच पड़ताल शुरु की। हाल ही दो दिन पूर्व भी इंदरगढ़ की जावेद सीमेंट एजेंसी पर भी जीएसटी टीम ने छापा मारा था। जिसमें 5 लाख से अधिक की रिकवरी निकाली गई थी।

प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि उक्त सप्लायर एजेंसी ग्राम पंचायतों में मटेरियल सप्लाई करती है । जिसने पंचायतों से भुगतान लेकर नियमानुसार जीएसटी फाइल नहीं की थी । कार्रवाई के लिए आई जीएसटी टीम में सहायक आयुक्त अवनीश उपाध्याय, राज्य कर अधिकारी विवेक गौर, राज्य कर निरीक्षक अरविंद भदकारिया, सोनम बाथरे, बलवंत सिंह यादव, आपरेटर संजय वर्मा आदि शामिल रहे।

जीएसटी टीम को देखकर मचा हडकंप

Banner Ad

इंदरगढ़ में गुरुवार शाम पहुंची जीएसटी टीम को देखकर आसपास के दुकानदारों में हडकंप मच गया। लोगों में चर्चाएं छिड़ गई कि आज फिर कोई बड़ा दुकानदार घेरे में आने वाला है। कुछ दुकानदारों ने समय से पहले ही अपनी दुकानों के शटर डाल दिए और निकल गए। इंदरगढ़ में जीएसटी टीम की यह लगातार दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले एक अन्य सीमेंट विक्रेता जावेद खां के यहां भी राज्य कर अधिकारियों ने पहुंचकर दस्तावेजों की पड़ताल की थी। जिसमें कर चोरी को लेकर रिकवरी निकाली गई थी। वहीं मोहन सप्लायर पर भी कर चोरी के मामले में गहन छानबीन की जा रही है। अधिकारियों को आशंका है कि फर्म ने जीएसटी भरने में गड़बड़ी की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter