मुंबई : स्टार प्लस का सुपर हिट शो “अनुपमा” में अब एक बार फिर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है जहा से कहानी का रुख बदलता हुआ नज़र आएगा ,
फ़िलहाल शो में इमोशनल स्टोरी को दिखाया जा रहा था लेकिन अब मेकर्स ने यु टर्न ले लिया है और मनोरंजन के तड़के के साथ आगे का ट्रैक शुरू करने का ठाना है
गुरुमा संग एयरपोर्ट में रखे कदम : शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है अनुपमा गुरुमा के संग एयरपोर्ट में प्रवेश करती है जिदर वनराज और तोषु उसको ड्राप करने के लिए आते है,
लेकिन अनुपमा को लगातार अनुज और छोटी अनु की याद आती है। एक हिस्से में दिखाया गया है की एयरपोर्ट के बाहर भी अनुपमा की नजरें अनुज और छोटी अनु को ही ढूंढेंगी। वही वनराज बार-बार अनुपमा को जाने के लिए बोलेगा ,
एयरपोर्ट में एंट्री करते वक्त अनुपमा को एक छोटी बच्ची भी नजर आएगी,जिस को देख अनुपमा को अपनी बेबलि यानी छोटी की याद आती है.
अनुपमा के लिए तड़प जाएगी छोटी अनु : सीरियल में आगे मनोरंज का डबल तड़का लगता है जब छोटी अनु कपाडिया हाउस में बड़ा ड्रामा करने वाली है जिदर वो अनुपमा को बुलाने के लिए ज़िद करेगी इस ही बेच अनुज भी अनुपमा को फोन करेगा।
छोटी अनु की चीख सुन वापस लौटी अनुपमा : अनुज से बात कर अनुपमा को ये समझ आजायेगा की वहा कुछ ठीक नहीं है और उससे छोटी अनु के बारे में पूछेगी। लेकिन अनुज अपनी अनुपमा को कुछ नहीं बता पाएगा और कहेगा कि मैंने तुम्हें गुड बाय कहने के लिए कॉल किया है।
लेकिंन तभी पीछे से छोटी चिल्लाएगी, “मम्मी, मुझे आपकी जरूरत है।” छोटी अनु की पुकार सुन अनुपमा अपने कदम रुक लेती है.
यह होगी आगे की कहानी : शो में बड़ा मोड़ तब आता है जब अनुपमा को जबरजस्ती गुरुमा अमेरिका जाने के लिए मजबूर करती है लेकिन अनुपमा को अपने माँ होने का फ़र्ज़ याद आजाता है और वो वापस कपाडिया हाउस आने का निर्णय करती है.
शो के प्रोमो में भी देखने को मिलता है की अनुपमा अपनी छोटी अनु के लिए अमेरिका की उड़ान छोड़कर वापिस आ जाती है और अनुज को गले लगा कर रोने लगती है.