मुंबई । इस बार रविवार विद स्टार परिवार का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। इस एपीसोड में वेडिंग स्पेशल ट्रेक को लेकर लड़के वाले और लड़की वालों के बीच खूब धमाल होगा। ‘अनुपमा’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो के सभी कलाकार अपनी जबरदस्त परफार्मेंस देते नजर आएंगे। वहीं ऑनस्क्रीन लड़के और लड़कीवाले के बीच कई रोमांचक गेम भी होंगे।
मनोरंजन के साथ डांस और कड़ी प्रतिस्पर्धा शो को मजेदार बना देगी। शो में बन्नी चाउ होम डिलीवरी में प्रमुख किरदार निभाने वाले कलाकार उल्का गुप्ता और प्रवीश मिश्रा दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिखाई देंगे।
अनुपमा उतारेगी बन्नी और युवान की आरती : रविवार विद स्टार परिवार के एपिसोड के प्रोमो को देखकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। शो में बन्नी और युवान दुल्हन और दूल्हे की ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखने वाले हैं। बन्नी ने जहां लाल और हरे रंग में राजस्थानी स्टाइल गोटा वर्क ब्राइडल लहंगा पहना है।

वहीं लाल स्टोल के साथ गोल्डन शिमरी शेरवानी में युवान का लुक भी खूब जम रहा है। वे दोनों रोमांटिक डांस करके शो में मनोरंजन का तड़का लगाने वाले हैं। इस परफॉर्मेंस के बाद अनुपमा यानि रूपाली गांगुली वर-वधू के जोड़े की आरती करेगी।
शो में अनुपमा निभाएगी बंगाली परंपरा : शो में अनुपमा यानि रुपा गांगुली ने भी पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है। जिसमें वो गजब खूबसूरत लग रही हैं। दूल्हा दुल्हन के गृह प्रवेश की रस्म को करने के लिए वह बंगाली परंपरा निभाती नजर आएंगी। अनुपमा बंगाली परंपरा के मुताबिक उनकी बलाय भी लेगी।
अनुज और विराट लगाएंगे ठुमके : शो के प्रोमो में स्टार परिवार के कलाकारों को दूल्हा और दुल्हन पक्ष की ओर से बांटा दिया गया है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ विराट की भूमिका निभाने वाले नील भट्ट और ‘अनुपमा’ के अनुज यानि गौरव खन्ना ‘देसी बॉयज’ गीत पर जमकर ठुमके लगाते दिखाई देंगे। वहीं टीवी शो इमली की एक्ट्रेस तौकीर भी डांस परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लेंगी। शो को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।