मुंबई : टीवी का ब्लॉकबस्टर हिट शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त फॅमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा से कहानी और भी रोमांचित होती नज़र आ रही है.
फ़िलहाल सीरियल की स्टोरी को इस अंदर में पेश किया जा रहा है जिस से शो में रोमांच बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है एक तरह पाखी वापस से कपाडिया हाउस आ गई है जिदर उसके साथ गुरुमां ने भी अनुपमा के घर पर दस्तक दे दी है.


डेट पर जाएंगे अधिक और पाखी : शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमे देखने को मिलेगा की अधिक पाखी के लिए कोल्ड कॉफ़ी बना कर लाता है जहा बरखा उन से बोलती है की उन्हें कही बहार डेट पर जाना चाहियें
इस बेच पाखी बोलती है क्यों ना सब लोग साथ में कही चले मूवी का प्लान करते है इस बेच बरखा भी राज़ी हो जाती है. पाखी अपने साथ रोमिल को भी आने को बोलती है.
शाह हाउस में नाराज़ है लोग : कपाडिया हाउस के बड़े ड्रामे के बाद शाह हाउस में भी तोषु और समर इस बात से नाराज़ है की पाखी को रोमिल का साथ देने की क्या जरूरत थी
हर बार महान बनना मुसीबत को न्यौता देता है बा बोलती है की पाखी बिलकुल अनुपमा की तरह होती जा रही है. किंजल सबको शांत करती है वनराज अब फिरसे काव्या के बारे में सोच कर उदास हो जाता है.
मालती देवी का असली लड़का निकलेगा अनुज : शो में अब बड़ा ही मजेदार ट्विस्ट आने वाला है जहा से कहानी एक अलग ही ट्रैक पर आने वाली है अब तक हमने देखा किस तरह मालती देवी कपाडिया हाउस में अनुज को अपना बेटा बोलती है
अब शो में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा गुरुकुल में मालती देवी के दस्तावेज़ और उसके बेटे का पता लगाने जायेगी तब उसको पता चलेगा की गुरुमा का असली बेटा कोई और नहीं बल्कि अनुज कपाडिया है. खैर देखना दिलचसप होगा की अब आगे शो में क्या मोड़ आता है.