टीवी शो ‘अनुपमा’ के मेकर्स कहानी के हर मोड़ पर दर्शकों को सरप्राइज़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। अब शो के अपकमिंग ट्रैक में कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी वजह से दर्शकों को एक बड़ा शॉक लगने वाला है और यह मोड़ अनुज-अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है।
अनुज-अनुपमा में होगी अनबन
शो में फिलहाल किंजल ने बेटी को जन्म दिया है और पूरा शाह परिवार काफी खुश है। लेकिन आने वाले दिनों में किंजल की मौत हो जाएगी और फिर से अनुपमा की जिंदगी में एक नया तूफ़ान दस्तक देगा।
किंजल के मरने के बाद उसकी बेटी की पूरी जिम्मेदारी अनुपमा के पास आ जाएगी और यही से अनुज और अनुपमा के बीच में मुश्किलें पैदा होनी शुरू हो जाएंगी।
अनु को लेकर होगी अनुज-अनुपमा में जंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा और अनुज के बीच दरार देखने को मिलेगी। किंजल की बेटी में बीजी होने की वजह से वह छोटी अनु को समय नहीं दे पाएगी। छोटी अनु भी अनुपमा की गैर मौजूदगी से शायद थोड़ा परेशान हो जाएगी।
इसी वजह से अनुज चाहेगा कि अनुपमा छोटी अनु को समय दे और यही से दोनों के बीच मुश्किलें पैदा होंगी।
हॉस्पिटल में राखी करेगी शॉकिंग खुलासा
राखी दावे अस्पताल में आकर सबसे पूछेगी कि परितोष कहां है। ऐसे वक्त में उसे किंजल के साथ होना चाहिए था और वह यहां नहीं है। तब अनुपमा उससे ही पूछेगी कि परितोष कहां है।
तभी राखी सबके सामने खुलासा करेगी कि तोषू का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। यह सुनते ही किंजल की तबीयत बिगड़ जाएगी जिसके बाद उसका का निधन हो जाएगा।