मुंबई : टीवी का ब्लॉकबस्टर हिट शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त फॅमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा से कहानी और भी रोमांचित होती नज़र आ रही है.
फ़िलहाल स्टोरी में हमने देखा कि किस तरह सुरेश राठौर शाह परिवार को समर का केस वापस लेने के लिए ऑफर देता है पर अनुपमा और वनराज उसकी जमकर फटकार लगते है साथ ही उसको सबक सीखने की पूरी कोशिश करते है , इधर राठौर शाह परिवार से बदला लेने का मन बना लेता है .

अनुज से नफरत करेगी पाखी : शो में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब अनुपमा के बाद पाखी भी अनुज पर अपना गुस्सा निकालती है। वो भी मानती है कि जो कुछ हुआ है वो अनुज की वजह से हुआ है और वो अनुज से बोलती है की आप मेरे सामने मत आया करो में आपका चेहरा नहीं देखना चाहती हूँ.

काव्या की जान पर आएगी आफत : कहानी में नया टर्न तब आता है जब काव्या एक बड़ी मुसीबत में फंस जाती है, जहा वो अस्पताल से लौट रही होती है तभी ऑटो चला रहा शख्स काव्या को गलत रास्ते पर ले जाता है और उसे वार्निंग देता है कि सोनू का केस वापस ले ले, नहीं तो एक और बच्चे की मौत हो जाएगी।
सबने मोड़ा सच से मुँह : इसके बाद वो काव्या को बीच सड़क पर फेंक देता है।अब आगे के एपिसोड में बड़ा मोड़ सामने आने वाला है इन सब वजह से पाखी, अधिक और पारितोश ने इस केस से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। वो अब समर केस में स्टेटमेंट नहीं देने की बात बोलेंगे , ये सुनकर वनराज भड़क जाएगा और अपनी ही औलाद को नाकारा मानेगा।
अनुज ने आगे आकर दिया अनुपमा का साथ : स्टोरी में मनोरंजन का सबसे बड़ा मजा तो तब आता है जब सब लोग समर के केस में स्टेटमेंट देने से इंकार करदेंगे लेकिन अनुज अपनी जान की परवा ना कर के अनुपमा का साथ देगा अब देखना दिलचसप है की इन सब से क्या #maAn का रिश्ता पहले जैसा होजायेगा ,
अनुपमा अपने अनुज के पास क्या वापस लौट आएगी शो के कई ट्विस्ट आपको देखने को मिलने वाले है .