मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो जबरदस्त हंगामा होने वाला है। शो की कहानी नया मोड़ लेने वाली है। अनुज और अनुपमा की शादी को लेकर पहले से ही नाराज वनराज इस रिश्ते को तोड़ने के लिए साजिश रच चुका है। वह अनुपमा की मेंहदी के दिन ही अनुज को अपने साथ जबरन सुनसान जंगल में ले जाएगा।
जहां वह अनुज से कहेगा कि आज मैं बोलूंगा और तुम सुनोगे। गुस्से में वनराज, अनुज से कहता है कि आज तक तुमने जो किया वह मैं बर्दाश्त करता रहा, लेकिन अब नहीं। अनुपमा के बाद अब अपने बच्चों को लेकर मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। वनराज की धमकी भरी बातें सुनकर अनुज भी चाैंक जाएगा।

इधर बापूजी को लेकर भी नया तमाशा खड़ा होने वाला है। राखी दबे शाह हाउस में इस बात को उछाल देगी कि बापूजी की तबियत को छोड़कर अनुपमा को अपनी शादी नजर आ रही है। यह सुनकर पूरा परिवार शाॅक्ड रह जाएगा। अनुपमा की मेंहदी में ही हंगामे के अलग-अलग रंग दिखाई देने वाले हैं। जो दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा देंगे।

संगीत में धमाल के बाद होगा तमाशा : शो में अनुज और अनुपमा की शादी बिना किसी बंबडर के हो जाएं ऐसा तो शायद मुमकिन नहीं है। क्योंकि मिस्टर शाह वनराज और उनकी मां बा के साथ-साथ कुछ और लोग भी हैं जो इस शादी को लेकर तमाशा खड़ा करना चाहते हैं।
इस सबके बीच अनुज और अनुपमा की शादी का संगीत कार्यक्रम तो खूब धमाल रहा। मीका सिंह ने आकर वो रंग जमाया कि देखने वालों के होश उड़ गए। संगीत के बाद अब मेंहदी सेरेमनी की तैयारी शुरू हो गई है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुपमा ने रचाई अनुज के नाम की मेहंदी : शो में संगीत की धूमधाम के बाद अनुज और अनुपमा अपनी मेहंदी की रस्म को पूरा करते हैं। जिसमें अनुपमा अपने हाथों पर अनुज और तीनों बच्चों के नाम की मेहंदी सजवाएगी।
वहीं अनुज भी अनुपमा का नाम मेंहदी से लिखवाने के साथ ही उसके बच्चों का नाम भी हाथ पर लिखवाएगा। अनुज की मेहंदी में यह सब देखकर अनुपमा इमोशनल हो जाएगी।
शादी के ऐनवक्त पर अनुज हो जाएगा गायब? : इस बीच वनराज, अनुज को अपने साथ लेकर चला जाएगा। एक सुनसान जगह पर वनराज अपनी भड़ास अनुज पर निकालता है। वह अनुज से कहेगा कि वो अपने बच्चों पर किसी और को हक नहीं जमाने दे सकता। इसके लिए अगर उसे कुछ करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेगा।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
‘अनुपमा’ के मशहूर सितारे लेते हैं इतनी मोटी फीस , जानिए कितनी हैं इन कलाकारो की एक दिन की कमाई !
वनराज धमकी देते हुए अनुज को समझाता है कि उसके बच्चों के करीब जाने की कोशिश न करें। वरना वह अनुपमा और उसके रिश्ते को तबाह करके रख देगा। अनुज भी वनराज की बातें सुनकर तैश में आ जाएगा। वह वनराज को चुनौती देगा कि उसके बच्चों का बाप बनकर ही दिखाएगा।
अनुज को न देख घबराई अनुपमा : संगीत के बाद अनुज के अचानक गायब हो जाने पर अनुपमा घबरा जाएगी। अनुपमा दौड़कर भगवान के आगे आंचल फैलाकर प्रार्थना करती है कि वह अनुज को सही सलामत रखें।
इधर राखी दवे के हाथ बापूजी की रिपोर्ट लग जाएगी। राखी दबे पूरे परिवार के सामने बापूजी की खराब सेहत के बारे में बताकर हंगामा खड़ा कर देगी। जिसके बाद शाह हाउस में हाईबोल्टेज ड्रामा शुरू होगा।
‘अनुपमा’ के मशहूर सितारे लेते हैं इतनी मोटी फीस , जानिए कितनी हैं इन कलाकारो की एक दिन की कमाई !