अगर अनुपमा अमेरिका से वापस नहीं आई तो ?……..,माया के इस सवाल का अनुज ने दिया ये जवाब !

मुंबई : टीवी इंडस्ट्री का हिट शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जिस वजह से दर्शको को  सीरियल अब बहुत ज्यादा पसंद आने लगा है 

फ़िलहाल कहानी में एक के बाद एक नए ट्विस्ट और टर्न सामने आ रहे है जहा से स्टोरी का रुख बदलता हुआ नज़र आ रहा है खैर, अब शो में मनोरंजन का डबल तड़का तो लगने ही वाला है. 

माया को मुँह तोड़ जवाब देगा अनुज : शो में  आगे बड़ा जबरदस्त टर्न आता है जहा कपाड़िया हाउस में अनुज अनुपमा की वीडियो को देखता है, इस ही बेच माया वहां पर आ जाती है। जहा माया उस से सवाल करती है की “अनुपमा में ऐसा क्या है जो मुझमें नहीं ? “, लेकिन अनुज उसे अपना हाथ दिखाकर चुप करवा देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💫❤️ (@anupamaastarplus1)

तब माया बोलती है की , ”अगर अनुपमा अमेरिका से वापस नहीं आई तो ?.” इस पर अनुज जवाब देता है की अगर वो नहीं भी आई तो भी में उसका इंतेज़र करूँगा लेकिन हम दोनों के बेच कभी भी कोई तीसरा शख्स नहीं आ सकता यह सुन माया का दिल टूट जाता है और वो अनुज के रूम से चली जाती है.

काव्या का साथ  देगा वनराज : शो में हमने अब वनराज शाह का नया अंदाज़ देखा जहा वो अपनी पत्नी का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हुए नज़र आ रहे है वो काव्या के लिए पुरे परिवार से बहस तक करते है, काव्या भी वनराज का यह रूप देख बेहद खुश है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💫❤️ (@anupamaastarplus1)

अनुपमा के सामने नई चुनौती  :  शो में मजेदार टर्न तब आता है जब अनुज अनुपमा को फोन करता है और पूछता है कि क्या वे कल मिल सकते हैं। इस ही बेच गुरुमा का भी फ़ोन आता है वो अनुपमा को बताती है कि कल सुबह 10 बजे उनकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💫❤️ (@anupamaastarplus1)

वही आगे लीला भी अनुपमा को कॉल करती है जिदर वो उसे अपने बेटे की शादी के बाद की पहली रस्म के लिए शाह हाउस में सुबह 9 बजे आने के लिए कहती है। अब देखना दिलचसप होगा की अनुपमा इन सारी चीज़ों में से किसे चुन ने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💫❤️ (@anupamaastarplus1)

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter