अनुज और वनराज के एक बार से फिर होगी जंग, वनराज की ये हरकत देख चिढ़ा अनुज

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज-वनराज के एक्सीडेंट वाले ट्रैक के बाद दोनों के बीच फिर से सब नॉर्मल हो गया है। लेकिन लगता है शो के मेकर्स दर्शकों को कहानी में नए-नए मसाले के साथ एंटरटेनमेंट का डोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

अब अनुज-वनराज के बीच फिर से ऐसा कुछ धमाकेदार देखने को मिल सकता है जिसे देखकर दर्शक सरप्राइज हो जाएंगे।

अनुज-वनराज में बढ़ेगी कड़वाहट
अनुज कपाड़िया और वनराज शाह की आपसी लड़ाई पहले इतनी बढ़ गई थी कि दोनों हॉस्पिटल पहुँच गए थे। लेकिन दोनों के हॉस्पिटल से डिसचार्ज होने के बाद और अनुज को होश आने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है।

Banner Ad

लेकिन अब वनराज और अनुज के बीच फिर से जंग छिड़ने के संकेत दिखने लगे है। शो के अपकमिंग एपिसोड्स में दोनों के बीच कड़वाहट फिर बढ़ जाएगी।

वनराज के इस काम से नाराज होगा अनुज
शो में आपने कि देखा किंजल के बच्चे की डिलीवरी के बाद वनराज शाह बेहद खुश हो जाता है कि वह अनुपमा के साथ वीडियो कॉल पर अनुज को यह खुशखबरी देते हुए उससे बात करता है।

लेकिन इसी बीच वनराज बातों-बातों में अनुपमा के कंधे पर हाथ रखता है। अनुपमा भी वनराज को हाथ हटाने के लिए नहीं कहती है। यह देखकर अनुज चिढ़ जाता है।

हालांकि हग करना और कंधे पर हाथ रखना आज के ज़माने में आम बात हैं और अनुज भी इस चीज को समझता हैं तो शायद ऐसा कुछ भी ना हो जैसा अपकमिंग प्रोमो में दिखाया गया हैं।

यह भी पढ़ें: शाह परिवार में खुशियों ने दी दस्तक, किंजल ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

किंजल ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पूजा के दौरान किंजल को लेबर पेन शुरू हो जाता है। वनराज, अनुपमा और समर किंजल को अस्पताल ले जाते हैं।

डॉक्टर अनुपमा से कहते हैं कि किंजल की डिलीवरी नॉर्मल नहीं हो सकती इसलिए उन्हें सीजेरियन करवाना चाहिए।

अनुपमा और वनराज लीला को किंजल की सिजेरियन डिलीवरी के लिए मना लेते हैं। किंजल का ऑपरेशन हुआ और अनुपमा ने सभी को बताया कि किंजल ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद पूरा परिवार खुशी से झूम उठता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter