शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट : अब अनुज से शादी करेगी माया , इस तरह बदल जायेगी कहानी !

मुंबई : रुपाली गांगुली का हिट शो “अनुपमा” में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जिसके आने के बाद कहानी पूरी तरह से बदल जायेगी , मेकर्स ने कहानी में कुछ नया करने का सोच लिया है जिस वजह से अब एक नया मोड़ आने वाला है। फ़िलहाल की कहानी में आपने देखा की डॉक्टर वनराज और पूरे परिवार को बताते हैं कि तोषु को लकवा मार गया है यानी (Paralysis) की बीमारी हो गई है । यह बात सुनते ही सब लोगो के होश उड़ जाते है।

लेटेस्ट एपिसोड की शुरुवात में अनुज को काव्या का फोन आता है जहा वो तोषु को लेकर उसको सब कुछ बताती है फिर अनुज अंकुश को बताता है कि तोशु को लकवा मार गया है। अंकुश पूछता है कि हल्का या गंभीर? अनुज का कहना है कि डॉक्टर इतनी जल्दी कुछ नहीं कह सकते। अनुज को तोषु को लेकर बुरा लगता है।

छोटी अनु ने की माया के साथ स्कूल जाने की जिद
इधर छोटी अनु स्कूल के लिए तैयार होकर आती है। अनुज कहता है कि उसने उसका बैग और टिफिन पैक कर दिया है,वो अंकुश को बताता है कि वह रास्ते में अस्पताल जाएगा। छोटी अनु, माया से अपने स्कूल आने की रिक्वेस्ट करती है। अनुज बोलता है किसी और दिन कहते हैं क्योंकि उन्हें अस्पताल जाना है। छोटी अनु जिद करती है और माया को साथ ले जाती है।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)

ये देख अनुपमा हुई हैरान
तब छोटी अनु को इस तरह देख अनुज उसकी बात मान जाता है, फिर कार में माया अनुज के साथ सामने की सीट पर बैठती है। इस ही वक़्त अनुपमा घर लौटती है और यह देखकर हैरान रह जाती है। बरखा पूछती है कि क्या सब ठीक है। अनुपमा कहती हैं कि छोटी अनु स्कूल गई थी। बरखा का कहना है कि अनुज उसे छोड़ने गया था और माया भी उनके साथ गई थी।

बरखा ने फिर दिया ये ताना
अनुपमा कहती है कि वह फ्रेश होकर वापस अस्पताल लौट जायेगी। अंकुश उससे पूछता है कि तोशु कैसा है। अनुपमा रोती है कि तोशु की हालत गंभीर है। डिंपल ने उन्हें कुछ देर आराम करने के लिए कहा। अनुपमा कहती है कि उसे तुरंत अस्पताल लौटने की जरूरत है। डिंपल उसे छोटी अनु के बारे में चिंता न करने के लिए कहती है। बरखा कहती हैं कि माया भी है। अनुपमा कहती है कि वह तब तक चिंतित नहीं है जब तक वे और अनुज वहां नहीं हैं। अंकुश बरखा से पूछता है कि क्या माया का जिक्र जरूरी था। बरखा कहती हैं कि वह सिर्फ एक हकीकत दिखा रही हैं।

अनुपमा के आँखों से जलके आंसू
अनुपमा अस्पताल लौटती है। अनुज ने उसे फोन किया। अनुपमा टूट जाती है। अनुज उसे वीडियो कॉल करता है और कहता है कि वह अभी वहां आएगा। अनुपमा उसे परेशान ना होने के लिए कहती है क्योंकि उसे ऑफिस और छोटी अनु की देखभाल करनी है और रोती है कि वह छोटी अनु की देखभाल करने में असमर्थ है। अनुज उसे किसी और चीज की चिंता न करने और तोशु पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)

तोशू की हालत हुई गंभीर
डॉक्टर तोशू की रिपोर्ट देखते हैं और बताते हैं कि मरीज की हालत गंभीर है।अनुपमा और वनराज ये सुनकर टूट से जाते है उनका कहना है की यह सब क्या होगया हमारे साथ वो दोनों बेहद उदास हो जाते है। तब परिवार पूछता है कि डॉक्टर ने क्या कहा, तोशु ठीक तो हो जाएगा ना ?। वनराज ने बताया कि तोशु का स्ट्रोक जानलेवा हो सकता है, अगर वे उसे समय पर अस्पताल नहीं लाते तो वह बच नहीं पाता।

क्या अब अनुज से शादी करेगी माया ?
शो के नया प्रोमो में दिखाया जा रहा है की शाह परिवार के सब लोग लकवाग्रस्त तोशु को घर ले जाते हैं। और दूसरी तरफ कपाडिया हाउस में छोटी अनु अपना, अनुज, अनुपमा और माया के परिवार का एक चित्र बनाती है और उस फोटो को अनुज को देखती है

जहा वो इस तस्वीर को अपना पूरा परिवार बताती है लेकिन ड्राइंग में माया की फोटो देख अनुज नाराज़ हो जाता है और बोलता है की केवल अनुपमा ही उसकी असली माँ है। लेकिन माया की नजर अनुज पर है उसने उस तस्वीर में से अनुपमा की जगह अपने आप को रख लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)

इस तरह बदल जायेगी कहानी : मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर सामने आरही है की अनुपमा शाह हाउस में तोषु की देखभाल में लग जायेगी , और उधर माया छोटी के साथ अनुज को भी अपनी और आकर्षित करने का प्रयास करेगी , अब देखना दिलचस्प है की कहानी किस मोड़ पर जाती है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter