मुंबई : स्टारप्लस का हिट शो “अनुपमा” में बहुत सारे ट्विस्ट आने वाले है जिसके बाद कहानी और भी मजेदार होने जा रही है सीरियल की बात करे तो मेकर्स ने स्टोरी को कुछ इस तरह पेश करने का सोचा है जिस से दर्शको को और भी ज्यादा मनोरंजन मिल सके।
फ़िलहाल शो में अनुपमा के बर्थडे का ट्रैक चल रहा है , जहा अनुज अपनी अनु को खुश करने के लिए हर तरह की कोशिश में लगा है अनुपमा पूरे परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर के बेहद खुश है।

बर्थडे पर बा और वनराज को नहीं बोलाएगी अनुपमा
शो में दिखाया जाता है की अनुपमा अपने सभी बच्चों और बापू जी को बर्थडे पार्टी में बुलाती है, लेकिन सेलिब्रेशन में बा और वनराज को नहीं बुलाएगी।जिस बात का बा को बहुत बुरा लगने वाला है फिरसे बापू जी बा को समझाते है की वो इस ही लायक है।
बर्थडे सेलिब्रेशन में काव्या का एक्स-पति अनिरुद्ध भी आएगा जिसको काव्या ने बुलाया है , अनुज अनुपमा काव्या अनिरुद्ध को साथ में देख कर हैरान हो जाते है।

जल्द एक होंगे अनिरुद्ध – काव्या
छोटी अनु का ब्रेन वाश करेगी माया
सीरियल में देखने को मिलेगा कि माया छोटी के मन में अनुज अनुपमा के खिलाफ जहर भरेगी। वह उसके सामने इमोशनल ड्रामा करती है की उसको इस घर से जाना को होगा तब छोटी माया से पूछती है की वो क्यों जा रही है।
माया छोटी के मन में यह बात भर देगी कि उसकी वजह से अनुपमा और अनुज के बीच झगड़ा होता है और छोटी के कारण ही अनुपमा अनुज एक दूसरे से अलग होते जा रहे।
छोटी अनु को अपने साथ लेकर जायेगी माया
‘शो’ में मनोरंजन का डबल डोज यहीं खत्म नहीं होता। शो के प्रोमो में देखने को मिला कि जैसे ही अनुपमा छोटी से मिलने के लिए कमरे में आती है , वह वहां का नज़ारा देख हैरान पड़ती है।
जहा, माया छोटी को लेकर चली जाती है और ‘गुडबाय’ का मैसेज छोड़ जाती है। यह देखकर अनुपमा और अनुज को बड़ा झटका लगता है उनको समझ नहीं आता की यह सब क्या होगया।
अनुज – अनुपमा की मदद के लिए आएगा ये शख्स !
सीरियल में अब जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जहा माया को छोटी को ले जाने के बाद अनुपमा और अनुज की मदद के लिए संपत आएगा। वह माया का पता बताने में दोनों की मदद करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माया को पकड़ने के बाद अनुपमा उसे पुलिस के हवाले कर देगी। क्योकि उसने छोटी अनु का किडनैप किया होता है।