मुंबई : स्टार प्लस टीवी का सबसे लोकप्रिय शो “अनुपमा” जो काफी समय से TRP पे राज कर रहा हैं और हर हफ्ते NO.1 बना हुआ हैं उस शो में अब एक हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कहानी बहुत इमोशनल और सेंसेटिव होने वाली हैं।
जैसा के आप जानते हैं की शाह हाउस में एक अलग ही लेवल का तमाशा चल रहा हैं जहा पाखी अपनी माँ का बहुत अपमान करती साथ ही वनराज भी पाखी का साथ देता हैं।
आज का एपिसोड : वनराज अनुज को अपनी पत्नी और बेटी के साथ शाह के घर से जाने के लिए कहता है। अनुज कहता है कि वह अनुपमा के कारण चुप था और उसकी अब वो चुप नहीं रहेगा ।
अनुज ने जताया शाह परिवार पर एहसान
वह शाह परिवार के लोगो को याद दिलाता है कि उन्होंने जब राखी के साथ अपना घर गिरवी रखा था तब उसने उनका कर्ज माफ करवाया था और वनराज और काव्या को नौकरी भी दे दी,
फिर वह लीला को याद दिलाता है कि अनुपमा उसे मां मानती है और उसके लिए लड़ी जब उसने हसमुख को घर से बाहर निकाल दिया और वनराज उसके खिलाफ हो गया उसके बाद लीला ने अनुपमा को मुंह से बेटी कहा, लेकिन फिर भी अनुपमा के प्रति अपना गलत व्यवहार जारी रखा।
वनराज पूछता है कि क्या उसकी कहानी खत्म हो गई है, वह अब जा सकता है। अनुज कहते हैं कि उन्हें इसे पूरी तरह से सुनना होगा। फिर वह तोशु को भी उसके कारनामे याद दिलाता हैं।
अनुज VS वनराज
अनुपमा के अपमान के बात से नाराज होकर अनुज शाह हाउस में खूब गरजता है। इसी बात से गुस्सा होकर वनराज अनुज कॉलर पकड़ लेता है। अनुज भी वनराज का कॉलर पकड़कर उसे चेतावनी देता है।
वनराज अनुज से कहता है कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा वहीं अनुज उसकी धमकी का जबाब देगा। परिवार के सदस्य दोनों को अलग करेंगे। वहीं अनुपमा ये सब देखकर चिल्ला पड़ेगी। जिसके बाद अनुज अनुपमा को संभालता है।
अनुपमा लेगी शाह हाउस न आने का फैसला
इस सब तमाशे के बाद अनुपमा अब शाह हाउस कभी न आने का प्रण लेगी। वह सबके सामने कहेगी कि अब कभी भी शाह हाउस नहीं आएगी। अनुपमा, पाखी से उसकी मां होने के लिए सॉरी मांगती है।
अनुपमा की बात सुनकर काव्या और किंजल दुखी हो जाएंगे। वहीं वनराज गुस्से में सिर ऊपर उठाकर देखता है। अनुज, अनुपमा को सहारा देता है।
वनराज ने अनुपमा से कहा उठाकर बाहर फैंक दूंगा : अनुपमा को रोता देख वनराज कह देता है कि उसे और नाटक करने की जरुरत नहीं है। बा ने जो एक बार कह दिया उसे समझ जाना चाहिए।
अनुपमा जब नहीं मानती तो वनराज गुस्से में आकर उसे उठाकर बाहर फैंक देने की बात कहता है। इतने में वहां अनुज आ जाता है। जो वनराज को गुस्से में कहता है कि ऐसा करने के बारे में भी नहीं सोचना।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
अनुज ने बाबूजी से कही ये बड़ी बात
जब बाबूजी को इस बात का पता चला की अनुपमा ने घर न आने का फैसला किया हैं तो वह बहुत दुखी होगए उन्होंने अनुज से कहा की अनुपमा मुजसे मिलने तो आ सकती हैं लेकिन अनुज बोलता हैं की जब भी मेरे अनु का अपमान होता हैं ताब आप वहा पर नहीं होते हैं।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |