बड़ा ट्विस्ट : डिंपी की शादी करवाएगा वनराज , इधर अनुपमा के एक कॉल पर उस से मिलने आएगा अनुज !

मुंबई :  टेलीविजन का सुपरहिट शो “अनुपमा,” जहा रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है, वहां एक दिलचस्प ड्रामा का माहौल बना हुआ है। कहानी में बड़ा बदलाव हो रहा है.

आने वाले एपिसोड्स में, सीरियल में काफी उत्साहजनक घटनाएं होने की संभावना है।  जहा एक बार फिर अनुज अपनी अनुपमा से मिलने के लिये जाएगा और साथ ही कई ट्विस्ट शो में देखने को मिलने वाले है.

अनुज और श्रुति के लिए डेट प्लान करेगी  आध्या :  लेटेस्ट एपिसोड में हमको देखने को मिलता है की आध्या श्रुति को बताती है कि उसे अपने बर्थडे पर अच्छे से ध्यान देना चाहियें साथ ही अनुज को शादी का बोल देना चाहिए। ये सुनकर श्रुति बेहद खुश हो जाती है। इसके बाद आध्या अनुज और श्रुति की बर्थडे डेट प्लान करती है।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anu ❤️🧿 (@anupamaa_world1)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anu ❤️🧿 (@anupamaa_world1)

अनुपमा ने अनुज को किया कॉल :  कहानी में  रोमांस तब आता है जब अनु के इंतज़ार में बावला हुआ अनुज अपने फ़ोन की रिंगटोन सुनता है और देखता है की ये तो अनुपमा का कॉल है , अनुज के दिल की धड़कन बढ़ने लगती है फिर वो उस कॉल को पिक कर लेता है

अनुपमा अनुज से एक मुलाक़ात के लिए समय मांगती है । जहा वो कहती है, ‘हमें कल मिलना चाहिए। अगर आप बिजी है तो रहने देते हैं।’ लेकिन अनुज अनुपमा को हां बोल देता है और वो मिलने के लिए प्लान करते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anu ❤️🧿 (@anupamaa_world1)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anu ❤️🧿 (@anupamaa_world1)

मजा तो तब आता है जब अनुपमा अपना फोन कट करना भूल जाती है और अपने काम में लग जाती है और लेकिन अनुज उसकी आहट सुनने के लिए फोन कट नहीं करता है .

डिंपी की शादी करवाएगा वनराज : शाह हाउस में ड्रामा ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काव्या अपनी बेटी माही के साथ दो दिन के लिए घर से बहार  जाती है।जहा पैकिंग के वक़्त वो वनराज से कहती है, ‘कुछ पूछोगे नहीं कहां जा रही हूं?’ तब वनराज कहता  है, ‘मैंने डिंपी के लिए कुछ सोचा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anu ❤️🧿 (@anupamaa_world1)

तुम बोल रही थी कि शायद उसे पार्टनर की जरूरत हो। शायद अंश को पिता की जरूरत हो। तो मैं डिंपी के लिए घरजमाई लेकर आ जाऊंगा।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anu ❤️🧿 (@anupamaa_world1)

लेकिन काव्या वनराज की इन बातों को सुन भड़क जाती है और बोलती है, ‘मैं डिंपी और टीटू की बात की।’ तब वनराज का कहना है की में उसको पसंद नहीं करता और वो इस घर का जमाई नहीं बन सकता.

अब आगे कहानी में और भी दिलचस्प मोड़ देखने को मिलने वाले है क्या वनराज डिंपल की शादी टीटू से करवाने के लिए राज़ी हो जायेगा या नहीं यह देखना रोचक होगा.  

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter