मुंबई : ‘अनुपमा’ टीवी शो में अनुज और अनुपमा की सगाई का एपीसोड काफी खास होने वाला है। सगाई में आने वाले टि्वस्ट शो में दर्शकों का एक्साईटमेंट बढ़ा देंगे। वैसे भी अनुज और अनुुपमा की शादी को लेकर पहले ही फैंस उत्साहित हैं। आखिर अब सगाई का दिन आ ही गया है।
अनुपमा और अनुज को एक साथ देखकर वनराज और बा के दिल में आग लगी हुई है।वो आखिरी दम तक इस शादी को रुकवाने की कोशिश करेंगे। अनुज अनुपमा की सगाई में सबसे बड़ा टि्वस्ट तब आएगा जब ऐनवक्त पर सगाई की अंगूठी अचानक गायब हो जाएगा। यह देखकर सबकी निगाहें वनराज की तरफ उठने लगेंगी।
अनुज अनुपमा की हो जाएगी सगाई !
लेकिन इसके बाद मीनू बताती है कि रिंग उसके पास है। रिंग पर केचप गिर गया था तो वो साफ करने चली गई थी। इसके बाद लोग राहत की सांस लेंगे। इसके बाद वनराज अनुपमा पर तंज कसेगा। अंगूठी मिलते ही अनुज अनुपमा की सगाई हो जाएगी।
अनुज अनुपमा को लेकर जाएगा रोमांटिक डेट पर !
सगाई के बाद अनुज अनुपमा को लेकर डेट पर जाएगा। इस दौरान अनुपमा बेसब्री से अनुज का इंतजार करेगी। वनराज अनुपमा के कान भरने की कोशिश करेगा। वनराज दावा करेगा कि अनुपमा कभी भी उससे अपना पीछा नहीं छुड़ा पाएगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
Image Credit & Source – Hotstar
ऐसे में अनुपमा और अनुज की शादी कभी नहीं चल पाएगी।लेकिन अनुपमा तो अब अनुज की ही होगी हैं प्यार का रंग इस तरह लगा की दुश्मनो की चाल होइ बिकार। अनुपमा वनराज की बात पर नहीं देगी ध्यान।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
Image Credit & Source – Hotstar
‘अनुपमा’ में अरे ये क्या हुआ! कहीं फिर न टल जाए अनुज और अनुपमा की शादी..? यह बड़ी वजह बनेगी अड़चन!