शो में आएगा बड़ा लीप : अनुपमा से अलग होकर अनुज होगा पागल , कहानी में आने वाला है ये महा ट्विस्ट !

मुंबई : टीवी का सुपरहिट शो अनुपमा में एक बार फिर बड़ा लीप आने वाला है जहा से कहानी पूरी तरह से टर्न लेने वाली है हालांकि शो के नए प्रोमो को देख दर्शक भी हैरान है। लेकिन  लेटेस्ट एपिसोड बहुत  इमोशनल होने वाला है. शो में फ़िलहाल देखने को मिल रहा है की आध्या अपनी माँ अनुपमा और अनुज को एक दूसरे से अलग करने की पूरी कोशिश कर रही है 

कहानी में मजा तब आता है जब अनुज, अनुपमा  को अपने साथ अमेरिका चलने के लिए कहता है, लेकिन वो मना कर देती है. अनुज अनुपमा से एक और मौका मांगता है  , लेकिन अनुपमा, आध्या की वजह से उसको मना कर देती है. वो अनुज को उसे भूलने के लिए कहती है. अनुज का दिल फिर एक बार ये सुनकर टूट जाता है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 💫 (@anupamaa.official01)

Banner Ad

ख़तम होगी मान की लव स्टोरी : शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा , अनुज को वापस अमेरिका जाने की सलाह देती है. अनुपमा बोलती है की उनका साथ बस यही तक था वो साथ रहने के लिए नहीं बने है और उन्हें एक दूसरे से दूर रहना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 💫 (@anupamaa.official01)

वहीं, आध्या अमेरिका जाने के लिए सब तयारी करती है  उसको ये डर लगता है की कही अनुज और अनुपमा वापस से एक ना हो जाएं .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 💫 (@anupamaa.official01)

अनुज अपनी अनुपमा से बोलता है की वो उसको कभी भूल नहीं सकता और कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता । लेकिन अनुपमा उसको कसम देती है की वो उसे भूल जाएं और अपनी अलग दुनिया बसाये। 

पागल होगा अनुज : कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जहा अनुपमा से अलग होने के बाद अनुज का हाल बहुत ख़राब होने वाला है अनुज डिप्रेशन में जाने वाला है जिस से वो सब से दूर हो जायेगा वही दूसरी तरफ वनराज को पाखी और तोशू एनओसी पेपर्स पर साइन के लिए दवाब बनाते हैं. वनराज उनपर भड़क जाता है और कहता है कि अगर उन दोनों ने उनपर दवाब बनाया तो वो उन्हें कुछ नहीं देगा. दूसरी तरफ अनुपमा, आध्या से अनुज का ख्याल रखने के लिए कहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 💫 (@anupamaa.official01)

अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या, अमेरिका लौटकर काफी खुश ही और चाहती है कि अनुज और श्रुति की शादी हो जाए. लेकिन अनुज वहां पहुंच कर डिप्रेशन में चला जाता अब देखना दिलचस्प होगा की कहानी किस और टर्न लेती है। 

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter