मुंबई : स्टारप्लस का ब्लॉकबस्टर सीरियल “अनुपमा” में टर्न ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रहे है जहाँ हर रोज कहानी में कुछ न कुछ ऐसा दिखाया जा रहा है , जिस वजह से शो और भी ज्यादा मजेदार होता नज़र आ रहा है,हालांकि मेकर्स ने शो में एक ऐसा टर्न ला दिया है , जिस वजह से सीरियल बहुत दिलचसप बन गया है साथ ही TRP लिस्ट पर भी अपना कब्ज़ा बनाया हुआ है।
क्या पारितोष की हालत को सही करने के लिए एक होंगे अनुपमा और वनराज : शो में एक बार फिर कहानी को वापस पुराने अंदाज़ में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा से पूछेगा कि क्या वह अपने बेटे का साथ देगी या नहीं। जहा अनुपमा जवाब देगी कि तोषू को वो इस हाल में अकेला नहीं छोड़ सकती। अनुपमा, वनराज को याद दिलाती है कि उन्होंने फैसला किया था कि भले ही वे अलग हो रहे हैं, लेकिन अपने बच्चों के लिए साथ रहेंगे।
वनराज ने अनुपमा से कहा की ये उन दोनों के बच्चे है , काव्या को लेकर बा ने कहा की उसको अपने उस मॉडलिंग से फुर्सत मिले तो वो कुछ और देखे वही राखी दावे भी किंजल को अपने साथ लेकर जाने को तैयार है अब देखना दिलचस्प है की अनुपमा एक बार फिरसे अपने माँ होने का फ़र्ज़ अदा करेगी और शाह परिवार में वापस से शिफ्ट हो जायेगी।
बरखा के सामने माया का पक्ष लेगा अनुज
सीरियल में मनोरंजन का डबल तड़का जब लगेगा, तब बरखा माया को अनुपमा बनने के लिए ताना मारेगी। वह माया से बोलती कि अनुपमा की गैर मौजूदगी में उसकी जगह मत लो। बरखा का जवाब देते हुए माया बोलती है, “काश इतना ध्यान तुमने अपने पति पर दिया होता।” तभी वहां अनुज आ जाता है और वह माया का साथ देते हुए कहता है, “उसे कुछ मत कहिये, ये मत भूलिए कि अनुपमा की गैर मौजूदगी में माया ने ही छोटी का ध्यान रखा है।”
इधर अनुज और माया आएंगे करीब
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में माया अनुज के करीब जाने की कोशिश करती है। वो अपनी बेटी के साथ अनुज को भी अपनी और खींचने वाली है.
शो में आएगा ये बड़ा लीप
जी हां, शो में एक बड़ा लीप आने की पूरी संभावना है जहा यह देखने को मिलेगा की अनुपमा तोषु की देखभाल में लग जायेगी और कपाडिया हाउस में माया सबके ऊपर अपना जादू चला देगी वही अनुज की जिंदगी में जगह पाकर माया बेहद खुश है।
कहानी में हम देखेंगे कि माया ने कपाड़िया मेंशन में अनुपमा की जगह ले लेगी। अब माया ही है जो छोटी अनु की देखभाल करती है। साथ ही अनुज भी माया को अब पसंद करने लगेगा। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सीरियल की कहानी किस तरह बदल जायेगी