बड़ा ट्विस्ट : शो में होंगे ये दो तलाक , अनुज की ज़िन्दगी में आएगी कोई और अनुपमा का टूट जाएगा दिल !

मुंबई : टीवी जगत का सुपरहिट शो “अनुपमा” में अब एक बार फिर खूब सारे ट्विस्ट सामने आगए है जहा से कहानी कुछ इस तरह बदल गई है की किसी ने इस बात का अंदाज़ा भी नहीं लगाया होगा , आपको बता दे की शो में इस नए साल पर नए मोड़ देखने को मिल रहे है जहा फिरसे एक बार दर्शको को इमोशनल ड्रामा दिखाया जा रहा है

सीरियल की स्टोरी में एक बार फिर से बड़ा धमाका आने वाला है. जहा अनुज कपाडिया और शाह हाउस की लड़ाई-झगड़े को देखने के बाद अब मेकर्स ने शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट पेश किया है. जहा एक और शो में सारे रिश्ते टूटते नज़र आ रहे है वही दूसरी तरफ सिर्फ पाखी और अधिक अपने रिश्ते को एक और मौका देने को तैयार है , दोनों लोग इस नए साल पर नए शुरुवात करने जा रहे है।

शो में होंगे ये दो तलाक
अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अपने देखा की अनुज ने अपने मन की सारी भड़ास और गुस्सा शाह परिवार के लोगो पर निकल दिया है और इस बार काव्य , किंजल ने भी अनुज का ही साथ दिया है जिस वजह से वनराज को एक झटका सा लगा है , और इन सब के रिश्ते के बेच अब खूब सारी ग़लतफ़हमी भी देखने को मिलेगी।

ये है रिश्ते टूटने की वजह
शो के पिछले एपिसोड में पाखी-अधिक ने अपने रिश्ते की बीच की ग़लतफ़हमी को खत्म करते हुए नए साल पर आगे बढ़ने का फैसला किया. वहीं बरखा-अंकुश, काव्या-वनराज और तोषू-किंजल के बीच मनमुटाव बढ़ते हुए देखे गए.

सिर्फ अनुपमा और अनुज ही नहीं बल्कि काव्या-वनराज और तोषू-किंजल का रिश्ता भी टूटने की कगार परआ गया है. काव्य वनराज से अपनी दिल्ली वाली जॉब को न ज्वाइन करने के पीछे नाराज़ है तो वही किंजल तोषु को एक अच्छा पिता न बन पाने और उसके पुराने अफेयर को भूलने की वजह से नाराज़ है।

width="500"

काव्या वनराज की जगह अपने करियर को देगी प्राथमिकता
अनुपमा शो के लेटेस्ट एपिसोड में नए साल की शुरुआत के साथ सब अपनी-अपनी जिंदगी को बदलने की कोशिश करते दिखाई दे रहे है। लेकिन अब शाह हाउस में इतने सारे तमाशे के बेच काव्या को यह समझ आ जाता है कि उसने वनराज और बा की वजह से अपना करियर बर्बाद कर लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

अपने पहले पति के पास वापस जायेगी काव्या
काव्या सोचती है कि वनराज का पूरा ध्यान केवल उसके परिवार पर है और वह चाहे कुछ भी कर ले, उसके परिवार का हिस्सा नहीं बन सकती है. इन सब के बाद काव्या अपने एक्स पति अनिरुद्ध को फोन करती है. साथ ही दिल्ली की जॉब ऑफर को एक्सेप्ट कर लेती है. ऐसा में माना जा रहा है की काव्य अब वनराज से नाता-रिश्ता तोड़कर अपने पहले पति अनिरुद्ध के पास लौट जाएगी.

अनुज की ज़िन्दगी में आएगी कोई और : अनुपमा का टूट जाएगा दिल !
शो में अनुपमा और अनुज वैसे ही छोटी अनु को लेकर लड़ाई करते आ रहे है जहा अनुज अनुपमा से बेहद नाराज़ है और उसने अनुपमा को तलाक तक देने की धमकी दे दी है , अपने इतने अच्छे रिश्ते को इस तरह टूटते देख अनुपमा के होश उड़ जाते है

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुपमा अपने पति की नाराजगी को दूर करने के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान करती है. जहा वो पूरे कपाडिया हाउस को फूलों से सजाती है और जैसे ही अनुज घर लौटता है, तब उसे एक बड़ा झटका लगता है इस का कारण यह है की अनुज घर पर किसी क्लाइंट को साथ लेकर आता है. अब अनुज का ये क्लाइंट क्या की एंट्री के साथ शो में क्या क्या नए तूफ़ान आते है यह देखना दिलचसप रहेगा।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter