मुंबई : टेलीविजन का सुपरहिट शो “अनुपमा,” जहा रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है, वहां एक दिलचस्प ड्रामा का माहौल बना हुआ है। कहानी में बड़ा बदलाव हो रहा है, जिसमें अनुज और छोटी अनु के बाद, अनुपमा अब अमेरिका पहुंच गई हैं और वहां एक रेस्टोरेंट में काम कर रही हैं। पिछले कुछ एपिसोड्स में दिखा गया था कि छोटी अनु उसी रेस्टोरेंट में पहुंच जाती है जहां अनुपमा काम कर रही हैं।
आने वाले एपिसोड्स में, सीरियल में काफी उत्साहजनक घटनाएं होने की संभावना है। सीरियल में सबसे पहले रेस्टोरेंट में अनुपमा को प्रमोशन मिलने की सम्भावना है।जहा उसकी मुलाक़ात छोटी अनु से हो जाती है.

अपनी माँ को अनुज से अलग करेगी छोटी अनु : छोटी अनु आज भी अपनी माँ से नफरत करती है और वो अनुपमा को उनकी एक छलक में ही पहचान लेती है लेकिन 5 साल के लीप के बाद छोटी अनु काफी बड़ी हो चुकी है इस वजह से अनुपमा अपनी बेटी को पहचान नहीं पाती है लेकिन उसको अहसास होता है की इस लड़की से उसका कोई रिश्ता है.

छोटी अनु मन ही मन में फैसला करती है की कुछ भी होजायें वो अनुपमा और अनुज को कभी एक नहीं होने देगी.
अनुपमा और अनुज को वापस से एक करेगा ये शख्स : छोटी की हर कोशिश के बाद भी एक दिन अनुज की मुलाक़ात अपनी अनु से हो ही जाती है जहा वो उसको देख कर फिर से अपने पुराने पल याद करता है अनुपमा भी अपने अनुज को देख कर उस से बात करती है
साथ ही आने वाले एपिसोड में आपको जल्द देखने को मिलेगा की अनुपमा अनुज के घर में किराये से रहने के लिए शिफ्ट होने वाली है जिदर श्रुति उसकी बहुत मदत करते हुए नज़र आएगी
साथ ही श्रुति को जैसे ही अनुज के प्यार के बारे में पता चलता है वो अनुपमा और उसको फिरसे एक करने का फैसला करती है साथ ही वो अनुज के लिए अपना प्यार भुला देती है और अनुपमा और छोटी अनु के रिश्ते को वापस से सही करने की कोशिश करती है.अब देखना दिलचसप है की कहानी किस मोड़ पर जाती है और कौन कौन से नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है.