मुंबई : टेलीविजन का सुपरहिट शो “अनुपमा,” जहा रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है, वहां एक दिलचस्प ड्रामा का माहौल बना हुआ है। कहानी में बड़ा बदलाव होने वाला है जिदर से कहानी एक नया टर्न लेने वाली है.
अनुपमा के लिए फूला का गजरा लेकर जाएगा अनुज : लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा की कैसे अनुपमा अपने अनुज को मिलने के लिए बुलाती है इस बेच वो मुलाक़ात के लिए हां भी कर देता है साथ ही अनुपमा के लिए सफेद फूलो का गजरा भी लेकर जाता है.


श्रुति की जगह अनुपमा को डेट पर लेकर जाएगा अनुज : ये ट्विस्ट बड़ा ही रोचक होने वाला है जिदर हम देखेंगे की श्रुति के बर्थडे पर अनुज सारा वक़्त अनुपमा को देगा और जैसे ही इस बात का पता छोटी अनु को चलेगा वो नाराज़ हो जायेगी. साथ ही एक बड़ा तमाशा भी करेगी वही श्रुति भी अनुपमा और अनुज को एक साथ देख हैरान रह जायेगी.
ये शख्स करवाएगा अनुपमा और अनुज को एक : छोटी की हर कोशिश के बाद भी एक दिन अनुज की मुलाक़ात अपनी अनु से हो ही जाती है जहा वो उसको देख कर फिर से अपने पुराने पल याद करता है अनुपमा भी अपने अनुज को देख कर उस से बात करती है
साथ ही आने वाले एपिसोड में आपको जल्द देखने को मिलेगा की अनुपमा अनुज के घर में किराये से रहने के लिए शिफ्ट होने वाली है जिदर श्रुति उसकी बहुत मदत करती हुए नज़र आएगी
साथ ही श्रुति को जैसे ही अनुज के प्यार के बारे में पता चलता है वो अनुपमा और उसको फिरसे एक करने का फैसला करती है साथ ही वो अनुज के लिए अपना प्यार भुला देती है और अनुपमा और छोटी अनु के रिश्ते को वापस से सही करने की कोशिश करती है.
अब देखना दिलचसप है की कहानी किस मोड़ पर जाती है और कौन कौन से नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है.