बड़ा ट्विस्ट : अनुपमा और डिंपल का होगा किडनैप , शो में होगी इस खलनायक कि एंट्री !

मुंबई : स्टारप्लस का ब्लॉकबस्टर हिट शो “अनुपमा” में फ़िलहाल एक मजेदार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है जहा कहानी को इस अंदाज़ में दिखाया जा रहा है कि दर्शको को सीरियल बहुत पसंद आरहा है मेकर्स शो कि TRP बढ़ाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे है।

फ़िलहाल कहनी में डिंपल के हादसे को लेकर ट्रैक दिखाया जा रहा है यहाँ पे अनुपमा अब रूद्र रूप रख कर उस गुंडे को सबक सीखने के लिए निकल पड़ी है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा डिंपल को इंसाफ दिलापाएगी या खुद ही उन गुंडों के झाल में फस जायेगी , शो वर्तमान में हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर शानदार तरीके से राज कर रहा है। हर बार कि तरह अच्छा प्रदर्शन के साथ और साप्ताहिक TRP रेटिंग्स में TOP पर है।

अब तक आपने देखा
पिछले एपिसोड़ में, अनुपमा उन गुंडों के घर पहुँचती है और उस गुंडे के पिता को यह कहते हुए धमकी देती है कि उसके पास अपने बेटे को बचाने के लिए एक दिन है और वो जो कुछ कर सकते है कर ले क्योकि इस बार उनका बेटा इस गलत काम के लिए सही सजा भुक्तेगा।

अनुपमा और डिंपल का होगा किडनैप !
आने वाले एपिसोड में, विजेंद्र मेहता अनुपमा और डिंपल को सबक सिखाने के लिए उनका अपहरण कर लेते है; वो लोग अनुपमा को उसके परिवार को चेतावनी देते है कि अगर वह केस वापस नहीं लेती है तो वह उसे सबक सिखाएंगे। जहा पे मीडिया रिपोर्ट का मान न है कि अनुपमा कि जिंदगी में अभी मुस्किले और बढ़ने वाली है यहाँ पे एक बार फिरसे उसके अपहरण का ट्रैक दिखाया जाएगा अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विजेंद्र अनुपमा और उसके गिरोह को कोई नुकसान पहुंचाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_star_plus_02)

शो में होगी इस खलनायक कि एंट्री : मेकर्स सीरियल की टीआरपी रेटिंग को बढ़ाने में हर तरह का प्रयास कर रहे है, जिसकी वजह से उन्होंने शो में फिर से एक एंट्री कराई है। इस बार अनुपमा में हैंडसम हंक करण त्रेहान ने एंट्री की है। दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने शो कि शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिससे जुड़ी फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_star_plus_02)

क्या होगा इस नए कलाकार का रोल !
सीरियल में हुई इस नई कलाकार कि एंट्री को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। हर कोई के मन में बस यह ही सवाल है कि इस नई एंट्री के बाद कहानी क्या होगी और इस व्यक्ति का रोल क्या होगा खैर अब देखना दिलचस्प है कि करण त्रेहान की एंट्री के बाद शो में क्या मोड़ आने वाला है।

गुंडों से निकलेगा करण त्रेहान का कनेक्शन : टीवी शो”अनुपमा” के सेट से वायरल हुई करण त्रेहान की फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि वह अनुपमा को सबक सिखाने के लिए शो में एंट्री करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि करण त्रेहान उन गुंडों के लीडर के तौर पर दिखाई देंगे, जिन्होंने डिंपल के साथ गलत किया था।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter