मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में नए घर में गृहप्रवेश लेकर जहां अनुपमा ने पूजा रखी वहीं उसकी जेठानी बरखा ने हाउस वार्मिंग पार्टी का आयोजन किया है। जिसमें उसके सभी दोस्त पहुंचकर म्युजिक पर डांस करने लगते हैं। अनुज का बड़ा भाई अंकुश शैंपन खोलने की तैयारी करता है। तभी अचानक अनु साउंड सिस्टम बंद कर देगी। वह सभी को समझाती है कि पहले गृहप्रवेश की पूजा होगी।
उसके बाद पार्टी की जाएगी। यह सुनकर बरखा अनुपमा का मुंह देखती रह जाती है। पूजा से पहले अनुज और अनुपमा मिलकर घर साफ करते हैं। तभी अनुपमा की नजर शराब की बोतलों पर पड़ती है। जिन्हें वह नौकर से घर के बाहर रखवा देती है। वही घर पर आए सभी मेहमानों से भी जूते चप्पल बाहर उतारकर पूजा में शामिल हाेने का आग्रह करती है।
इधर अनुपमा की बातें बरखा भाभी को बुरी लग जाती हैं। वह मुंह बनाकर वहां से जाने लगती है। उसे अंकुश रोकता है। वह बरखा को समझाता है कि सभी बातें निगेटिव लेने के बजाय परिवार के साथ चलने की कोशिश करें। बरखा की हरकत देखकर बा भी उसे ताने मारती है। वहीं काव्या अनुपमा को एनआरआई फैमिली और अनुज का बड़ा घर मिलने पर उसे लकी कहती है। काव्या की बातें सुनकर वनराज उसका चेहरा देखने लगता है।
देवरानी जेठानी में होगी तकरार : अनुपमा घर में पूजा को लेकर तैयारियों में जुट जाएगी। लेकिन बरखा की पार्टी बंद करवा देने से उसका मुंह फूल जाता है। वह अनुपमा को सबक सिखाने की बात कहती है।
बरखा अपने पति अंकुश के सामने कहती है कि अनुपमा कौन होती है उसकी खुशियों में टांग मारने वाली। बरखा किसी भी तरह अनुपमा को घर से बाहर निकलवाने की बात सोचने लगती है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
इसे भी पढ़ें : बरखा भाभी की वनराज देख लेगा ये गंदी हरकत, जिसके बाद अनुपमा को करानी पड़ेगी हवन पूजा!
घर से बाहर फिकवा देगी अनु शराब : घर में गृहप्रवेश की पूजा के दौरान शराब बोतलें मिलने पर अनुपमा को गुस्सा आ जाता है। वह नौकर से सारी शराब की बोतलें घर से बाहर फैंक देने की बात कहती है।
वह सबके सामने कहेगी कि जिस घर में पूजा होनी है वहां शराब और शराब पीने वालों का क्या काम। वह घर के मेहमानों से भी जूते चप्पल उतारकर पूजा में शामिल होने का आग्रह करेगी। यह देखकर बरखा भाभी जलभुन जाएंगी।
बा भी बरखा को देगी ताने : गृहप्रवेश के मौके पर बरखा के ड्रामे को देखकर बा कहती है कि अनुपमा की जेठानी में बहुत घमंड है। इस पर वनराज उनसे कहता है कि वह यूएस से आई है। बा कहती है कि अनुज भी तो यूएस से आया है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
लेकिन उसके संस्कार नहीं बदले। बा बरखा के रंग ढंग देखकर उसे खूब बुराभला सुनाती है। इधर तमाम हंगामे के बाद अनुपमा और अनुज पूजा में शामिल होते हैं। उनके साथ घर में आए गेस्ट भी पूजा में बैठ जाते हैं।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |