स्टार प्लस का मशहूर टीवी ‘अनुपमा’ में इन दिनों किंजल के बच्चे को लेकर एक्साइटमेंट का माहौल है और अब नया मेहमान घर भी आ चुका है।
दूसरी तरफ तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा भी दिखाया जा रहा है। इस बीच अनुज और अनुपमा के रिश्ते में भी दरार पड़ती हुई नजर आ रही है।

अकेला महसूस कर रहा है अनुज
जी हाँ, अनुपमा के शाह हाउस में बीजी होने की वजह से अनुज खुद को अकेला महसूस कर रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अनुपमा अनुज को तैयार होने में मदद करती है।

लेकिन तभी अनुज को गुस्सा आता है और वह कहता है कि अनुपमा उसे कमजोर साबित करने की कोशिश कर रही है। अनुपमा अनुज से माफी मांगते हुए उसे छोड़ देती है।
क्या बरखा-अंकुश उठाएंगे फायदा
हालाँकि हमने देखा कि अनुज को बाद में अपने गुस्से का पछतावा भी होता है। लेकिन घर में बरखा और अंकुश उसकी इस स्थिति को समझ रहे है।
ऐसे में हो सकता है कि वो इस बात का फायदा उठाने की कोशिश करें और अनुज और अनुपमा के बीच गलतफहमियां बढ़ जाए। हालाँकि यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा इसपर कैसे रिएक्ट करेगी।
यह भी पढ़ें: लीला के बर्ताव के कारण रो पड़ी छोटी अनु; अनुज को आया अनुपमा पर गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात
तोषु को हुआ पछतावा
दूसरी तरफ राखी वॉर्निंग से डरा सहमा परितोष अब अपने किए पर पछता रहा है। वह सोचता है कि किंजल को उसकी करतूतों की सच्चाई का पता न चले।
बेबी की रश्मों के जश्न के बीच तोषू के चेहरे पर पछतावा नजर आता है। लेकिन प्रोमो के अनुसार तोषु अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के सामने खुद की गलती को जस्टिफाई करने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा।