मुंबई : टीवी इंडस्ट्री का सुपरहिट शो “अनुपमा” में जोरदार ट्विस्ट सबके बेच आने वाला है जहां कहानी फिरसे एक नए मोड़ पर आने वाली है और बहुत सारे ट्विस्ट एक साथ देखने को मिलेंगे जिस से शो दर्शको को और पसंद आने वाला है.
फ़िलहाल कहानी में अपने देखा की किस तरह अनुज अपनी अनुपमा से मिलने के लिए बेचैन हो रहा है और वो अपने उन सवालो का जवाब पता करना चाहता जो उसके दिमाग में हर समय चलते रहते है.
अनुज से दुरी बनाएगी अनुपमा : शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुवात में हमे देखने को मिलता है कि अनुज अपनी अनु से बात करने के लिए रेस्टॉरेंट पहुंच जाता है जिदर वो उस से बात करने की कोशिश करता है। अनुज बार-बार कहता है कि उसने पांच साल इंतजार किया है और आज वह अपने सवालों को जवाब लेकर ही जाएगा, लेकिन अनुपमा उसको वहा से जाने के लिए बोलती है साथ ही उस से दुरी बना कर एक दूसरे कमरे में चली जाती है.
अनुपमा अनुज से तंज़ के रूप में बोलती है की ‘आप जिंदगी में आगे बढ़ गए हो। शादी कर रहो हो। तो अब इन बातों को मतलब नहीं है।’ हालांकि, अनुज फिर भी पूरी कोशिश करता है की उसकी अनुपमा से बात हो सके अनुपमा .
लेकिन तभी बीच में यशदीप आता है और अनुज रुकने के लिए कहता है, साथ ही वो बोलता है की ‘आप इस तरह मेरे एम्प्लॉई को परेशान नहीं कर सकते हैं।’ फिर अनुज वहां से चला जाता है।
पाखी को जोरदार जवाब देगा अधिक : शाह हाउस में पाखी का ड्रामा ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रहा है जहां अधिक अपनी बेटी को पाना चाहता है इसलिए वह पाखी को कोर्ट का नोटिस भेज चुका है।
लेकिन पाखी भी अपनी तरफ से अधिक को जीतने नहीं देना चाहती तो वो वकील को कहकर अधिक के खिलाफ केस को और मजबूत करने की सलाह देती है,
पर ये देख परिवार वाले ही पाखी के खिलाफ हो जाते है जहां बा बार-बार पाखी को अधिक से बात करने के लिए कहती है। वनराज भी पाखी को सही तरह से समझाता है , वनराज पाखी से सीधे बोलता है की ‘ऐसी नौबत ना आ जाए कि ईशानी खुद अधिक को कोर्ट में चुन ले।’
लेकिन पाखी किसी की बात हर बार की तरह इस बार भी नहीं सुनती अब देखना दिलचस्प होगा की कहानी किस और टर्न लेती है.