“अनुपमा” के साथ बेच सड़क पर ये हरकत करदेंगे ये गुंडे , सब के उड़ जायेगे होश !

 

मुंबई : स्टारप्लस का शो “अनुपमा” में काफी इमोशनल और सेंसिटिव ट्रैक चल रहा है. जहा इन दिनों डिंपल की स्टोरी दिखाई जा रही है. डिम्पी को इस हालत में अकेले छोड़कर उसका पति निर्मित चला गया है. इस चीज़ को लेकर डिंपल एक सदमे में है की उसके पति ने उसका साथ क्यों नहीं दिया इस मुश्किल वक़्त में.वही अनुपमा उसका साथ नहीं छोड़ना चाहती वो उसको इन्साफ दिलवाने के लिए सब कुछ कर रही है.

दूसरी तरफ शाह परिवार और कपाडिया हाउस में भी धमकी वाले लेटर आने से सब लोग परेशान नज़र आ रहे है और इधर पाखी आपने अलग ही ड्रामे में लगी हुई है जहा वो शाह परिवार के सामने बदमिज़ी का कोई मौका नहीं छोड़ रही , पाखी को अधिक की भी कोई कद्र नहीं है. वो अब एक नया तमाशा करने को तैयार है

अनुपमा ने नहीं मानी बा की बात : लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. कहानी में दिखाया जाएगा कि बा अनुपमा से इस मामले में पीछे हटने को कहती है. लीला का कहना है की उसे अपने परिवार की जान जोखिम में नहीं डालना चाहिए. क्योकि ये गुंडे किसी भी हद तक जा सकते है. वह अनुपमा से FIR वापस लेने के लिए कहती है. लेकिन अनुपमा बा की बात नहीं सुनती और कहती है कि वो उन्हें सजा दिलवा कर रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा को मिला सब का साथ : शाह हाउस में सब लोग लीला से अनुपमा पर दबाव नहीं डालने के लिए कहता है. लीला का कहना है की वो पूरे परिवार की सुरक्षा की लिए ही यह सब बोल रही है. अनुपमा किसी भी हाल में पीछे हटने की बात नहीं करती. वही अनुपमा की बात का समर्थन समर, किंजल, तोशु और काव्या करते है. वहीं,कपाडिया हाउस में अनुज को पुलिस कॉलकर बताते है कि एक अपराधी को उन्होंने पकड़ लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

बीच सड़क पर गुंडों ने की बदतमीजी
अनुपमा शो के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुंडे फिरसे अनु पर हमला करते दिखाई देंगे. जहा अनुपमा उनसे अपनी इज्जत बचाने के लिए लाख कोशिश करेगी और गुंडे उसको बीच सड़क पर गिरा के धमकी देंगे और उसके साथ बदसलूकी पर उतर जाएंगे.

गुंडे अनुपमा को धमकाने के लिए उसपर हमला करते हैं, यहां तक की उसे यह कह देते हैं जो उस लड़की के साथ हुआ वह तुम्हारे साथ भी हो सकता है. शाह परिवार की सभी महिलाओं के नाम लेकर गुंडे उसे डराने की कोशिश करते हैं.

बा अनुपमा को देती है ये चेतावनी : लीला को जब इन बातों का पता चलेगा तो वह चिंता में पड़ जाती हैं। इतना ही नहीं, बा पूरे परिवार के साथ कपाड़िया हाउस पहुंचकर अनुपमा को इस मामले से बहार होने के लिए बोलती हैं और कहती हैं, “कहीं तेरी इस लड़ाई में हमारा पूरा घर ना बर्बाद हो जाए।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

डिंपल का साथ देगा समर : वहीं, निर्मित के जाने के बाद समर, डिंपल को संभालते नजर आएगी.जहा एक दृश्य में दिखाया जाता है की किस तरह निर्मित कपाडिया गेट से बाहर होता और वही से समर की एंट्री होती है वो भी डिंपल की लाइफ में यहाँ समर उसका हाथ थामेगा और उनकी लवस्टोरी दिखाई जाएगी.डिंपल समर से बोलेगी की उसको सिम्पाती नहीं चाहिए किसी की भी समर जवाब देता है की वो उसको सपोर्ट कर रहा है. इधर शाह परिवार में सबको धमकी भरे लेटर के बारे में पता चल जाएगा.

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter