स्टार प्लस का मशहूर टीवी ‘अनुपमा’ इन दिनों तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है। राखी ने तोषू की जोरदार क्लास लगाई है।
अब दर्शक इस बात का इंतज़ार कर रहे है कि जब अनुपमा को ये सच पता चलेगा तो वो कैसे रिएक्ट करेगी। दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज के लिए एक और मुसीबत खड़ी होने वाली है।

अनुपमा को मिलेगा शॉकिंग सरप्राइज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग एपिसोड में अनुज कपाड़िया एक और मुश्किल का सामना करने वाला है। उसे रात में दौरा पड़ेगा और वह बेड से नीचे गिर जाएगा। जिसके बाद अनुपमा घबरा कर घर के सभी सदस्यों को बुला लेगी।

लेकिन कुछ ही देर में सबकुछ नॉर्मल हो जाएगा पर अगले दिन सुबह जब अनुपमा को एक शॉकिंग सरप्राइज मिलेगा। जगेगी तो उसके होश उड़ जाएंगे।
क्या चली जाएगी अनुज की याददाश्त
दरअसल अगले दिन अनुज अपने शरीर पर हुए घावों के बारे में पूछेगा और कहेगा कि उसे याद नहीं है कि उसे ये चोटें उसे कैसे लगीं है। यहाँ तक अनुज ये भी भूल जाएगा कि की किंजल की डिलीवरी हो चुकी है और वह अनुपमा से किंजल की तबीयत के बारे में पूछने लगेगा।
ये सब देखकर अनुपमा शॉक रह जाएगी। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में अनुज की याददाश्त चली जाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘अनुपमा’: तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सच जानकर अनुपमा ऐसे रिएक्ट करेगी अनुपमा, लेगी बड़ा फैसला
किंजल को मायके भेजेगी अनुपमा
दूसरी तरफ तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सच जानने के बाद अनुपमा अपने बेटे का सपोर्ट न करते हुए किंजल के लिए स्टैंड लेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपमा कहेगी कि जो उसके साथ हुआ था वो किंजल के साथ ना हो इसलिए वह किंजल को राखी दवे के घर भेज देगी। अनुपमा शाह निवास जाएगी और वहां से किंजल को विदा कर देगी।