मुंबई : टीवी का सबसे पॉपुलर शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त फॅमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा स्टोरी में नए – नए मोड़ नज़र आ रहे है, वर्दमान में कहानी के अंदर एक बड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है जहा शो का रुख बदलता हुआ नज़र आएगा.
रो-रोकर माफी मांगेगी लीला : शो ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है कि बा अनुपमा को अपनी बेटी की तरह ही विदा करने का फैसला करती है। जिदर वो अनुपमा से कहेंगी कि मैंने 26 साल में तुझे कभी प्यार नहीं दिया।
तूने मुझे मां मान लिया था, लेकिन मैंने तुझे कभी बेटी नहीं समझा। आगे बा को अपनी सारी गलतियों का अहसास होता है वो अनुपमा के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगेंगी।
पार्टी में इमोशनल होगी अनुपमा : सीरियल की कहानी में जबरदस्त मोड़ तब देखने को मिलता है जब शाह परिवार अनुपमा की जिंदगी के कुछ पल पर अभिनय करता है। और दिखता है की कैसे अनुपमा बड़ी हुई, उसकी शादी, बच्चे और फिर जिंदगी में अनुज की एंट्री हुई। अनुपमा यह सब देख इमोशनल हो जाती है.
अनुपमा को जान से मारने का प्लान बनाएगी माया : कहानी में आगे मनोरंजन का डबल तड़का तब लगेगा जब माया अनुपमा से हद से ज्यादा परेशान हो जायेगी ,
और बोलेगी की “अब कुछ ऐसा करना होगा जिस से अनुपमा इस दुनिया से ही चली जाए”. हलाकि अब आगे की स्टोरी में देखने दिलचसप होगा की माया कौन सी नई हरकत करने वाली है.