मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में अनुज और अनुपमा की खुशियां परिवार के कुछ लोग फूटी आंख नहीं देख पा रहे हैं। सबसे ज्यादा इस रिश्ते से कोई परेशान है तो वो बा हैं। वह अनुपमा को कोई भी ताने मारने का मौका नहीं छोड़ती। वहीं इस बार तो राखी दबे भी सगाई पर तमाश करने के मूड में हैं। लेकिन अनुपमा का करारा जबाब उसकी बोलती बंद कर देगा।
समर, किंजल, पाखी और तोशू अपनी मां की सगाई में खुशी का इजहार करते हैं। वहीं वनराज सगाई के मौके पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा।

वह ऐसी हरकत करने वाला है जिसे देखकर कुछ देर के लिए सगाई में सन्नाटा छा जाएगा। शो की कहानी में टि्वस्ट और टर्न अभी और भी आने वाले हैं। जो दर्शकों का रोमांच बढ़ा देंगे।

अनुपमा लेगी समधन राखी दबे की क्लास : सगाई में सभी मेहमान पहुंचने वाले हैं। जिनमें सबसे आगे राखी दबे भी शामिल होने आती है। वह अनुपमा और अनुज की सगाई के मौके पर उन्हें ताने मारने से बाज नहीं आएगी। राखी दोनों को देखकर हंसी उड़ाते हुए कहेगी कि ‘यह जोड़ी तो बेमेल है’।
‘अनुपमा’ की सगाई में गायब हुई रिंग, शाह हाउस में मचा तमाशा..!
अनुपमा के पुराने रिश्ते फेल हो गएलेकिन हस्बैंड अपग्रेड हो गया। राखी के तानों को सुनकर परिवार के अन्य लोग गुस्से में आ जाते हैं। लेकिन अनुपमा सभी को खामोश करा देगी।
राखी दबे के नोट उड़ाने पर अनुपमा उसे करारा जबाब देते हुए कहती है कि नजर थू-थू करके भी उतर जाती है। लेकिन उसके लिए मां लक्ष्मी का अपमान करना जरूरी नहीं। हर नोट पर मेहनत का पसीना होता है। यह समझना चाहिए।
अनुपमा ने अखियों से मारेगी गोली : सगाई में राखी की तीखी बातों को सुनकर अनुज का मूड खराब हो जाता है। उसे मनाने के लिए अनुपमा कोशिश करती है। इसके बाद वह ‘अखियों से गोली मारे…’ सॉन्ग पर झूमकर डांस करती है। परिवार के अन्स सदस्य भी उसके साथ डांस करते हैं।
यह सब देखकर राखी, बा और वनराज मुंह बनाए खड़े रहते हैं। उन सभी का डांस देखकर राखी दबे, बा को ताना मारती हैं कि सब लोग सच में खुशी से नाच रहे हैं या आपको जलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
अनुज को लेकर अनुपमा खोलेगी बड़ा राज : सगाई के दौरान अनुपमा खामोश रहने के बजाए उसे ताने देने वालों का मुंह बंद करने के लिए खुलकर जबाब देती है। अनु कहती है िक उसकी पहले शादी हो चुकी है, तभी उसे अनुज की कीमत अपनी जिंदगी में मालूम है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
Image Credit & Source – Hotstar
वह कहती है कि पहले मेरे जीवन में केवल चिल्लाने वाला पति और डरा-धमकाकर रखने वाली सास मिली थी, लेकिन अब मुझे सच्चा प्यार मिला है। वह राज खोलती है कि अनुज मुझे कालेज से ही एकतरफा प्यार करते थे, लेकिन तब मुझे ये पता नहीं था।
अनुपमा की बात सुनकर देविका जवाब देती है कि अगर मालूम होता तो तुम गलती नहीं करती। अनुपमा सबके सामने अनुज को ‘आय लव यू’ भी कह देगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
Image Credit & Source – Hotstar