‘अनुपमा’ के मशहूर सितारे लेते हैं इतनी मोटी फीस , जानिए कितनी हैं इन कलाकारो की एक दिन की कमाई !
anupama serial star cast salary,anupama serial star cast salary per month,anupama serial star cast salary per episode,anupama actors salary,anupama cast per day salary,vanraj in anupama salary,anupama salary,

anupama serial star cast salary
मुंबई : ‘अनुपमा’ टीवी शो से की एक्टर्स भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है। यह शो जहां टीवी स्क्रीन पर दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। उसी तरह इसके किरदार भी अपनी फीस को लेकर भी अब्बल है। जी हां! अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली इस शो के हर एपीसोड के लिए भरपूर फीस लेती है। रुपाली ने हाल ही में अपनी फीस डबल कर दी है। वर्तमान में वह महंगी टीवी एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं।

टीवी शो की दुनिया में किस सितारे को कितनी फीस मिलती है ये हर कोई जानना चाहता है. लेकिन हाल में ऐसी खबर आई है जिसे जानने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। खबरों की मानें तो मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं।(anupama serial star cast salary)

जब से यह सीरियल शुरू हुआ तभी से इसने फैंस के द‍िलों में अपनी जगह बना ली है। इस शो का हर किरदार पसंद किया जाता है और किरदार निभाने वाले हर कलाकार की अपनी फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि इस शो का हर कलाकार अपने रोल के लिए भारी भरकम फीस लेता है। आइये जानते हैं इसके कलाकार एक एपिसोड के ल‍िए कितनी फीस लेते हैं।बता दें कि मी‍डिया में इन कलाकारों की फीस का दावा किया गया है, ईभारत न्यूज़ रकम की पुष्टि नहीं करता है।

Banner Ad

जाने शो के सभी किरदार की पर एपिसोड फीस –

anupama serial star cast salary,anupama serial star cast salary per month,anupama serial star cast salary per episode,anupama actors salary,anupama cast per day salary,vanraj in anupama salary,anupama salary,
IMAGE SOURCE & CREDIT – HOTSTAR

अनुज उर्फ़ गौरव खन्ना
इस टीवी सीरियल में अनुज का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना को हर दिन के 1.5 लाख रुपये मिलते हैं।जिसमें वह इस सीरियल में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। वर्तमान में स्टार प्लस के अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : शादी से पहले ही अनुपमा की सारी खुशियां छीन लेगा वनराज शाह , अनुज को पहुंचाएगा फिर नुकसान शो में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट !

इन्होंने कुमकुम, लव ने मिला दी जोड़ी, प्रेम या पहले – चंद्रकांता और ये प्यार न होगा कम आदि अपने किरदार के कारण जाने जाते हैं। इन्होंने अपने अभिनय सफर की शुरुआत भाभी नाम के धारावाहिक से शुरू की थी। जिसमें ये भुवन सरीन का किरदार निभा रहे थे।(anuj kapadia in anupama salary)

anupama serial star cast salary,anupama serial star cast salary per month,anupama serial star cast salary per episode,anupama actors salary,anupama cast per day salary,vanraj in anupama salary,anupama salary,
IMAGE SOURCE & CREDIT – HOTSTAR

वनराज उर्फ़ सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे भी अनुपमा टीवी सीरियल के एक अभिन्न हिस्सा हैं। सुधांशु पांडे को हर दिन के 1.5 लाख रुपये मिलते हैं। जिसमें वह इस सीरियल में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। सुधांशु पांडे एक अभिनेता होने के साथ साथ बहुत अच्छे गायक भी है, इनका जन्म लखनऊ , उत्तर प्रदेश में हुआ था अभी इनकी आयु 47 वर्ष है ।

2000 में, उन्होंने फिल्म खिलाड़ी 420 से अपनी करियर की शुरुआत की। वहां उन्होंने इंस्पेक्टर राहुल की भूमिका निभाई।अभी फ़िलहाल सुधांशु पांडेय एक सीरियल कर रहे है जिसका नाम है ”अनुपमा” जो दर्शको में काफी लोकप्रिय हो चुका है और लोग काफी पसंद कर रहे है.(vanraj in anupama salary)

anupama serial star cast salary,anupama serial star cast salary per month,anupama serial star cast salary per episode,anupama actors salary,anupama cast per day salary,vanraj in anupama salary,anupama salary,
IMAGE SOURCE & CREDIT – HOTSTAR

अनुपमा यानि रुपाली गांगुली
सूत्रों की मानें तो अनुपमा यानि रुपाली गांगुली ने अपनी फीस बढ़ा दी है। पहले वो एक दिन के डेढ़ लाख रुपये चार्ज करती थीं। लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। खबरों की मानें तो अब एक्ट्रेस एक दिन के 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

रुपाली के फीस बढ़ाने के बाद वह टीवी की सबसे ज्यादा हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। ऐसे में इतना तो तय है कि शो की पॉपुलरिटी के अलावा रुपाली की एक्टिंग और मेहनत की वजह से वो ये अचीवमेंट डिजर्व करती हैं।(anupama salary)

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

काव्या उर्फ़ मदालसा शर्मा
अनुपमा की तरह मदालसा शर्मा का परिवार भी बॉलीवुड जगत से नाता रखता है। मदालसा शर्मा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। मदालसा ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती से शादी की है। खबरों की मानें तो अब एक्ट्रेस एक दिन के 40 हज़ार रुपये चार्ज करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

लीला बा उर्फ़ अल्पना बुच
इस टीवी सीरियल में मां का किरदार निभाने वाली अदाकारा अल्पना बुच को हर दिन के 22 हज़ार रुपये मिलते है।

बापू जी उर्फ़ अरविंद वैद्य !
इस टीवी सीरियल में अरविंद बापू जी का किरदार निभाते हैं। इस दंपति की बेटी वंदना पाठक टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। बापू जी उर्फ़ अरविंद वैद्य को हर दिन के 25 हज़ार रुपये मिलते है।

पारस कलनावत (समर वनराज शाह)
इस शो में वनराज और अनुपमा के छोटे बेटे के रोल में देखा जा रहा है. जो बहुत बिंदास रहता है और हमेशा अपनी मां के सपोर्ट में खड़ा होता है.पारस को शो में एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपये मिलते हैं.

आशिष मेहरोत्रा (परितोष शाह)
वनराज और अनुपमा के बडे़ बेटे की रोल में दिख रहे आशिष ने भी अपने किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है.उन्हें एक एपिसोड के 30 हजार रुपये मिलते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

 

किंजल (निधि शाह )
‘अनुपमा’ की बड़ी बहू और पारितोष की बीवी का किरदार निभाने वाली निधि शाह को शो में एक एपिसोड के लिए 33 हजार रुपये मिलते हैं.

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

 

मुस्कान बामने (पाखी शाह)
पाखी की किरदार में दिख रही मुस्कान ने अनुपमा और वनराज की इकलौती बेटी का किरदार निभाया है. जो परिवार में सबसे छोटी है.इस शो में मुस्कान को एक एपिसोड के लिए 25 हजार रुपये फीस मिलती है.

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

शादी से पहले ही अनुपमा की सारी खुशियां छीन लेगा वनराज शाह , अनुज को पहुंचाएगा फिर नुकसान शो में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट !

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter