माया का असली सच अनुपमा के सामने बोलेगी छोटी अनु : अनुज को बताएगी जाने का ये कारण

मुंबई : टीवी इंडस्ट्री का हिट शो “अनुपमा” में इस समय एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा से कहानी को पूरी तरह बदल दिया गया है , शो के कुछ दर्शक को करंट ट्रैक इतना पसंद नहीं आ रहा है जिस वजह से मेकर्स अपनी पूरी कोशिश में लगे है की सीरियल की TRP में पकड़ बनी रहे।

अब तक अपने देखा की किस तरह माया ने छोटी के दिमाग में अनुज अनुपमा के खिलाफ भर कर उसको अपने साथ ले गई थी और फिर एक आखिरी बार वो उसको लेकर कपाडिया हाउस आती है जहा हर कोई छोटी से मिलता है और अपना प्यार उसको देता है

माया का असली सच अनुपमा के सामने बोलेगी छोटी अनु
सीरियल में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु अनुपमा के गले लगकर रोने लगती है और सच बताती है कि उसे अनुज व अनुपमा के साथ रहना सबसे ज्यादा पसंद है।

छोटी अनु बताती है की उसको पता है उसकी वजह से आपके बेच हमेशा से लड़ाई होती है और इसलिए वो माया के साथ जाना चाहती है ताकि आप दोनों कभी भी लड़ाई ना करो , अनुपमा छोटी की ये बात सुनकर हैरान हो जाती है।

अनुज को बताएगी जाने का ये कारण
छोटी अनुज से अपनी चॉकलेट मांगती है फिर अनुज उसकी चॉकलेट लेकर आता है तब वो उससे पूछता है की हमसे ऐसी क्या गलती होगई जो आप हमको छोड़ कर जा रही हो इस पर छोटी अनु बोलती है कि मैं माया के साथ जाऊंगी, क्योंकि उन्होंने मुझे बताया कि वो अकेली हैं और आपके पास तो सब हैं।

अनुज छोटी से बोलता है की एक काम करते अपन माया को भी यही रुकने देते फिर तो सब लोग खुशी से रहंगे इस पर भी छोटी अनु माना करदेती है और अनुज उसके सामने रोने लगता है। वो बोलती है की वो उनसे मिलने आएगी और रोज वीडियो कॉल पर बात भी कर लेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

माया को जमकर सुनाएगा पूरा परिवार
‘अनुपमा’ में मनोरंजन का डबल तड़का लगने वाला है जहा माया अनुज और अनुपमा के बीच जाने की कोशिश करती है , लेकिन पूरा परिवार उसका रास्ता रोककर खड़ा हो जाता है। माया ये सब देख परेशान हो जाती लेकिन हर कोई अनुज अनुपमा के साथ खड़ा नज़र आता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुज-अनुपमा से दूर जाएगी छोटी अनु
छोटी अनु अनुपमा से जिद करती है कि वह उसे माया के साथ जाने दे और सब उसकी ये बात मान लेते है।शो के प्रोमो में भी देखने को मिला कि अनुपमा और अनुज रोते-रोते छोटी अनु को विदा करते हैं। दोनों उसकी कार के पीछे भी भागते हैं, लेकिन माया उसे लेकर चली जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अब देखना दिलचसप होगा की कहानी किस और मोड़ लेती है क्या सच में अब छोटी अनुज से हमेशा के लिए अलग हो जायेगी या फिर माया उसको वापस कपाडिया हाउस भेज देगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter