पाखी ने उगला ये सच : अनुपमा ने दिखाया अपना रुद्रावतार शादी के सारे फंक्शन करदिये कैंसिल , सबके सामने कहा “GET OUT” !

 

मुंबई : स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में पाखी और आदिक के संगीत के फंक्शन के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। पाखी को बरगला के अनुपमा को फंसाने की साजिश में बरखा सफल होती हुई नजर आ रही है। शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में पाखी आदिक से बिना बात के गुस्सा न होने को कहती है । पाखी आदिक से पूछती है कि उसने अगर कुछ गहने लिए हैं तो क्या प्रॉब्लम है इसमें।

तब आदिक जवाब देता है कि उसने 60 लाख की ज्वेलरी ली है। जहा पर आदिक बोलता है की इतने पैसे वो कहा से लेकर आएगा , उसकी अभी अभी तो जॉब लगी है वो भी 1 लाख रुपए / महीने कि पाखी आदिक से कहती है कि बस 1 लाख रुपए कि सैलरी होगी इतने में मेरे शॉक और जरूरतें कैसे पूरी होंगी। आदिक यह सब सुनकर गुस्सा हो जाता है और फिर उन दोनों में बिल के पेमेंट को लेकर बहस होती हैं। इधर देविका, किंजल और काव्या की परफॉर्मेंस के बाद अंकुश और बरखा भी परफॉर्म करते हैं और खूब मस्ती करते है।

पाखी कि नज़र कपाडिया एम्पायर पर !
दूसरी तरफ अनुपमा सब कुछ दूर से देख सुन रही है जहा उसको पाखी कि सारी हरकतें नज़र आ रही है , जब आदिक पाखी से कहता है कि उसकी सैलरी 1 लाख है। पाखी को एक झटका सा लगता हैं कि बस इतनी सी सैलरी है तुम्हारी,तब आदिक रिप्लाई करता है कि हमको अनुज का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उसने मुझे इतने शॉर्ट टाइम पर ये जॉब दी।

पाखी आगे आदिक से पूछती है कि वह क्यों अपने आप को मिडिल क्लास समझ रहा है उसके बहिन कपाडिया है तब आदिक कहता है कि वो लोग कपाडिया हैं और अपन मेहता है पाखी में किस हक़ से अपना हिस्सा मांग सकता हूँ

Banner Ad

पाखी ने भरे आदिक के कान !
पाखी कहती कि आदिक तुम अब अनुपमा और अनुज के दामाद हो और तुम्हारा हक़ बनता है कि तुम जॉब कि बजाय अनुज के ऑफिस में काम करो, और उसे कंपनी में बराबर की पार्टनरशिप करनी चाहिए । जिसमें Profit का कुछ परसेंटेज तुम्हारे पास भी होना चाहिए।

अधिक कहता है कि उसको सिर्फ अपने काम पे फोकस रहना है और लालच नहीं करना है – उसके लिए यह जॉब बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं,पाखी आदिक से पूछती है कि बरखा का भाई होने के नाते उसका सपना इतना छोटा कैसे हो सकता है। अनुपमा पाखी और आदिक की बातचीत सुनती है और गुस्से से लाल हो जाती है।

आदिक ने पाखी को किया अवॉइड
इधर सबकी परफॉर्मेंस के बाद समर सभी को ग्रुप डांस के लिए बुलाता है। लेकिन आदिक डांस के समय पाखी को अवॉइड करता है। पाखी बरखा को बताती है कि आदिक अभी भी उससे नाराज है। बरखा पाखी से अपने सपने से समझौता नहीं करने को कहती है। बरखा पाखी के साथ डायमंड के हार को सब को दिखाने के लिए अपने दोस्तों के पास ले जाती है।

पाखी ने उगला अपना लालच : बरखा के दोस्त कपाड़िया नहीं होने का पाखी को ताना मरते है। पाखी बरखा की दोस्त से कहती है कि अनुज जल्द ही आदिक के साथ पार्टनरशिप करेगा और वो अब कपाडिया फॅमिली का दामाद है। बरखा की सहेली कहती है कि अनुपमा ने अनुज को तुम्हारे संगीत पर ज्यादा खर्चा तक तो करने नहीं दिया फिर वो पार्टनरशिप की इजाजत क्यों देगी।

तब पाखी कहती है कि मेने अपनी माँ अनुपमा के पदचिन्हों को अपनाया है कि जल्दी अमीर बन ने का एक ही शॉर्टकट है वो है किसी अमीर लड़के से शादी करलेना , जैसे मेरी माँ ने एक अमीर बनने के लिए एक अमीर आदमी से शादी की वो अनुज है। आगे पाखी कहती है कि हर कोई लड़की अमीर बनना चाहती है और उसका शॉर्ट-कट एक अमीर आदमी से शादी करना ही है ।

पाखी बरखा कि सारी दोस्तों के सामने मानती है कि उसने आदिक से प्यार किया लेकिन अब प्यार के साथ यह लक्ज़री लाइफस्टाइल मिलना तो बोनस है और उसको कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उसको अगर “GOLD DIGGER” या लालची कहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा ने जड़ा पाखी को थप्पड़
अनुपमा पाखी की सारी बातेंसुन लेती है और उसका हाथ पकड़ कर एक रूम में ले जाती है जहा पर वो उसके ऊपर भड़कती है । वो पाखी की जमकर फटकार लगाती है और उसकी खूब इंसल्ट करती है फिर अनुपमा पाखी को एक जोरदार थप्पड़ भी मारती है

अनुपमा ने लगाई जमकर फटकार !
पाखी अनुपमा से पूछती है कि उसने क्या किया है और आपने क्यों मारा मुझे ये स्लैप, बरखा यह देखकर खुश हुई कि वह पाखी को भड़काने में सफल हो गई। अनुपमा पाखी से कहती है की तेरी शादी पहले ही होगई थी न अधिक के साथ तुमने भाग कर की थी और हमलोग यह सारे फंक्शन सिर्फ तुम्हारी खुशी के लिए कर रहे थे पर अब इसकी कोई जरुरत नहीं तेरी शादी का कोई भी फंक्शन नहीं होगा अब यहाँ पर,

पाखी ने फिर किया इमोशनल ड्रामा : अनुपमा का रुद्ररूप देख कर पाखी के होश ही उड़ जाते है अनुपमा उसकी शादी के फंक्शन कैंसल कर देती है । इधर बरखा सोचती है कि उसने अनुपमा और पाखी के बीच आग भड़का दी है। बरखा कहती है कि अब अनुपमा और पाखी लड़ते रहेंगे और वो अपने प्लान में कामियाब होगी , पाखी अनुपमा से रिक्वेस्ट करती है कि वह उसकी शादी कैंसल ना करे। लेकिन इस बार पाखी का कोई भी इमोशनल ड्रामा नहीं चलने वाला क्योकि अनुपमा को उसका पूरा सच मालूम पड़ चूका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा ने पाखी को किया घर से बहार !
जैसा की आप लोग इतने दिन से इंतिज़ार कर रहे थे की अनुपमा ने पाखी को थप्पड़ क्यों मारा तो आज के एपिसोड में आपको इस सवाल का जवाब मिल ही गया होगा की पाखी एक नंबर की लालची लड़की है जिसका किरदार यह दर्शाता है की उसने यह शादी पैसो के लिए की , अब अनुपमा उसको बिलकुल भी बर्दाश नहीं करेगी और एक और थप्पड़ मारने के साथ उसको घर से बहार करदी है ,

POINT TO BE NOTED : यह बात नोट करने वाली है की पाखी को इस संगीत फंक्शन में 2 थप्पड़ का सामना करना पड़ा एक थप्पड़ अनुपमा ने उसको रूम में मारा था और एक सबके सामने खैर अब कहानी में एक अलग टर्न देकने को मिलेगा जहा आप इस हाई वोल्टेज ड्रामे का मजा ले सकते है।

प्रीकैप: पाखी को घर से बाहर करती है। पाखी और आदिक घर छोड़ देते हैं। शाह और कपाड़िया परिवार यह देखकर हैरान हो जाते हैं। अनुपमा सबके सामने कहती है “GET OUT PAKHI ADHIK MEHTA” !

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter