नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ टीवी शो में एक ओर िरश्ता टूटता हुआ नजर अा रहा है। अनुपमा और वनराज का रिश्ता टूटने के बाद इस शो में लगातार रिश्ते बिगड़ ही रहे हैं। पहले काव्या और वनराज का रिश्ता बिगड़ा, उसके बाद समर और नंदनी, फिर अनुज और मालविका लेकिन अब एक और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। जिसका कारण तोशू की वही गलती है जो उसके पिता वनराज ने की थी। जिससे उसकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया। इन्हीं सब मसालेदार तड़के के साथ फिर से अनुपमा में नए मोड़ आने वाले हैं। कहानी में एक बार फिर अनुपमा के जीवन में आई खुशियां संघर्ष में बदलती दिखने वाली हैं। लेकिन यह सब दर्शकों के लिए खूब एक्साइटमेंट वाला होगा।
‘अनुपमा’ में इस पूरे हफ्ते को वैलेंटाइन स्पेशल बना दिया गया। शो में अनुज और अनुपमा की जिंदगी में प्यार की बहार आ रही है तो वहीं दूसरी ओर ब्रेकअप और आंसुओं की कहानी भी साथ चल रही है। बीते एपिसोड में समर और नंदनी का रिश्ता टूटा तो वहीं शुक्रवार के एपिसोड में तोशू और किंजल का रिश्ता भी खत्म होता नजर आएगा।

किंजल और तोशू की बीच शक की दीवार
इन दिनों तोशू अपने पिता वनराज शाह के संग बिजनेस में बिजी है। इसी बीच उसकी पत्नी किंजल वैलेंटाइन डे के मौके पर उसके साथ डेट प्लान करती है। लेकिन जब किंजल सज-धजकर वेन्यू पर पहुंचती है तो वहां तोशू नहीं जाता। इंतजार करते-करते वह घर वापस आएगी तो तोशू काम की बातों में बिजी दिखेगा। इसी बीच किंजल उसके हाथ पर क्लब का स्टैंप देखेगी और उसे शक होगा कि तोशू किसी को डेट कर रहा है। यह सोचकर किंजल के मन में शक पैदा होगा। जिसके बाद तोशू के लेकर वह तमाम शंकाओं से घिरी दिखेगी।
तोशू और किंजल में होगा झगड़ा

इस बात पर किंजल भड़क जाएगी और कहेगी कि तुम ऑफिस में नहीं बल्कि क्लब में थे। इस बात पर वह कहेगा कि वह क्लब गया था लेकिन किसी लड़की के साथ नहीं बल्कि एक क्लाइंट के साथ। वह बात करने गया था। इस बात पर किंजल उसे अपने प्यार की कीमत पर बिजनेस करने की बात कहती है। लेकिन तोशू और किंजल का झगड़ा बढ़ जाएगा। कहानी ऐसे मोड़ पर जाती दिखेगी कि किंजल और तोशू के रिश्ते में ब्रेकअप आने जैसा लगने लगेगा।
इधर अनुपमा का प्यार चढ़ेगा परवान
बीते दो दिन में हमने देखा कि अनुपमा, अनुज को प्रपोज करने के लिए छत पर बुलाती है। इसके आगे हम देखेंगे कि अनुपमा अपना प्यार जताने के साथ अनुज को एक लंबी कविता के जरिए यह बताती है कि वह उसकी जिंदगी में कितना खास है। वह अपने मन को वृंदावन और अनुज को कान्हा जी कहती है। वह कहती है कि वह अनुज के साथ आगे की जिंदगी बिताना चाहती है। अनुपमा अपने प्यार काे परवान चढ़ाने की कोशिश करती है।
अनुज की बातें अनुपमा को करेंगी हैरान
वहीं यह सब बातें खत्म होने के बाद अनुज और अनुपमा अपने-अपने घरों में जाकर सो जाएंगे। सुबह अनुज की आवाजों के साथ अनुपमा की नींद खुलेगी। वह देखेगी कि अनुज घबराया सा उसके दरवाजे पर खड़ा है। वह पूछता है कि रात में लाल साड़ी में अनुपमा और उसकी बातें सच थीं या सपना? इस बात को सुनकर अनुपमा हैरत में पड़ जाती है। इन दोनों का प्यार कितना आगे बढ़ता है और अपने बेटों की जिंदगी में आया तूफान देखकर अनुपमा क्या कदम उठाएगी, यह सब देखना मजेदार होगा।