मुंबई : स्टार प्लस का ब्लॉकबस्टर हिट शो “अनुपमा” में फिरसे एक बड़ा मोड़ आने वाला है जहा बहुत सारे ट्विस्ट एक साथ देखने को मिलने वाले है।अब शो में लीप आने की भी अटकले लगाई जा रही है।
अब तक अपने देखा की पाखी को डिंपल पर बहुत गुस्सा आता है और वो उस पर है जमकर बरसती है . वो बोलती है की तुम्हारी वजह से मम्मी को परेशानी हो रही है। न तुम अनुज को बुलाती, और न माया साथ आती है। डिंपी कहती है कि मैंने सिर्फ अनुज को बुलाया था माया को नहीं।

इस बेच किंजल उनको शांत करवाने की कोशिश करती है वो पाखी को समझती की ये अपने समर का फंक्शन है इसलिए प्लीज कोई ड्रामा मत करो अब पाखी भी किंजल की बात मान लेती है .
फिर से अनुज के साथ बैठी माया : लेटेस्ट एपिसोड में आप को देखने को मिलेगा कि वनराज और अनुपमा पूजा में साथ में बैठते है। वही अनुज लड़की वालो की तरफ से बैठ जाता है,लेकिन तभी माया भी अनुज के बगल में बैठ जाती है।
अनुपमा की माँ सवाल करती है कि अनुज डिंपी के पिता की हैसियत से बैठा है लेकिन तुम क्यों बैठी हो। फिर माया जवाब देगी की हम लोग साथ रहते हैं और हमेशा साथ ही रहेंगे, इसलिए बैठी हूं। ये सुनकर अनुपमा को फिरसे बुरा लगता है।
समर की शादी में शामिल नहीं होगी पाखी : डिंपल से लड़ाई होने के बाद पाखी वहा से चली जाती है इस बेच समर को उस पर गुस्सा आती है और वो अनुपमा से बोलता है की कोई भी उसकी शादी में खुश नज़र ही नहीं आ रहा साथ ही पाखी ने भी इस बेच साथ नहीं दिया.
अपनी माँ की तारीफ करेगा समर : कुछ समय के बाद समर सोचता है कि वो आज अनुज को सबक सिखाकर ही रहेगा। वो सभी लोगों के सामने कहता है कि मेरी खुशी की सबसे बड़ी वजह है मेरी मम्मी । वो अनुज के सामने कहता है कि कुछ लोग आपके लायक नहीं होते हैं और उन्हें पीछे छोड़कर आगे बढ़ना है।
बा देगी अनुपमा का साथ : समर कहता है कि मेरी मम्मी अमेरिका जा रही है। ये सुनकर अनुज के चेहरे पर भी खुशी आ जाती है। बा भी कहती है कि वो अपने करियर पर धयान दे यहाँ पर में सब सभाल लुंगी
अनुपमा के पास आया अनुज : वनराज अनुज को अनुपमा के पीछे चलते हुए देखता है और सोचता है कि वे क्या बात करेंगे। अनुपमा अनुज से कहती है कि वह जानती है कि वह उससे बात करना चाहता है।
अनुज और अनुपमा को गायब देखकर माया घबरा जाती है। अब देखना दिलचसप होगा की अनुज अपनी अनु से बात कह पायेगा या नहीं .