‘अनुपमा’ : क्या खुलेगा अनुज के पहाड़ी से नीचे गिरने का रहस्य? ये शख्श था वहां मौजूद

मुंबई : टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों वनराज-अनुज के एक्सिडेंट के बाद से इमोशनल ट्रैक चल रहा है। अनुज को वनराज धक्का दिया है या नहीं इस बात को लेकर भी काफी सस्पेंस है। अनुपमा को भी लगता है कि वनराज ने ही अनुज को खाई में धकेला है और इसके लिए वह उसे काफी खरी खोटी सुनाती है।

वनराज फिलहाल ठीक होकर घर लौट आया है और अनुज को भी लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा बेहोशी की हालत में कपाड़िया हाउस लाएगी।

खुलेगा अनुज के खाई में गिरने के सस्पेंस से पर्दा
अनुज को धक्का किसने दिया या सस्पेंस लगातार गहरा हो रहा था लेकिन अब इसके खुलने के संकेत मिलने लगे है। ऑडियंस को अब तक लग रहा था कि अनुज को मारने की कोशिश बरखा, आदिक और अंकुश ने की है।

Banner Ad

लेकिन लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों के पहाड़ी से गिरना किसी भी साजिश का हिस्सा नहीं था। लेकिन अनुज के एक्सीडेंट का फायदा बरखा और अंकुश उठाना चाहते हैं।

ऐसे हुई थी दुर्घटना
रिपोर्ट के अनुसार अनुज और वनराज का गिरना कोई साजिश नहीं बल्कि एक दुर्घटना थी। अनुज और वनराज पहाड़ी पर गुस्से में एक दूसरे बहस कर रहे होते हैं तभी पहाड़ी के धसक जाने की वजह से अनुज नीचे गिरने लगता है और उसे बचाने के चक्कर में वनराज भी पहाड़ी से गिर जाता है।

काव्या इस दौरान वहां मौजूद थी लेकिन उसकी साड़ी फंस जाने के कारण वह यह देख नहीं पाती कि आखिर असल में वहां क्या हुआ था।

यह भी पढ़ें: बरखा रच रही है कपाड़िया बिजनेस हथियाने की साजिश, अनुपमा ने निकाला वनराज पर गुस्सा

बरखा उठाना चाहती है फायदा
इससे यह तो साफ हो जाता है कि बरखा ने कुछ नहीं किया। लेकिन अब वह अनुज की हालत का फायदा उठाना चाहती है।

उसकी नजर अनुज के बिजनेस पर है और वह उसकी हालत फायदा उठाकर कपाड़िया एम्पायर को हथियाने के फ़िराक में है और उसके इस काम में आदिक और अंकुश भी उसके साथ होंगे। अब यह देखना दिलचस्प होंगे की अनुपमा इस चुनौती से कैसे निपटेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter